नई 42 बॉबर ब्लैक मिरर में क्रोम फ्यूल टैंक दिया है, साथ ही डुअल-टोन वाले नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर्स दिते गये हैं। गियर और इंजन कवर को भी फिर से डिजाइन किया गया है। साइड पैनल अभी भी ब्लैक कलर में है और 42 बॉबर लिखा हुआ है। इस बाइक की थ्रोटल बॉडी का साइज 33mm से बढ़ाकर 38mm कर दिया गया है। इन-एक्टिव RPM को 1,500 से घटाकर 1,350 कर दिया गया है। इसमें नया फ्यूल गेज भी मिलता है। बाइक के रियर में नए मोनोशॉक दिए गए हैं।
इंजन और पावर
बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जोकि 29.49 bhp की पावर और 32.7 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें अब स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है। यह एक भरोसेमंद इंजन है जोकि हर मौसम में अच्छा प्रदर्शन करता है।
कंपनी के मुताबिक, पिछले साल जावा 42 बॉबर के सफल लॉन्च के साथ हमने बॉबर सेगमेंट में अपने आप को मजबूत किया है। हमारे फैक्ट्री कस्टम पोर्टफोलियो के बॉबर स्टेबल को भारत में राइडिंग कम्युनिटी के एंथूज़ियास्टिक फैन प्राप्त किए हैं।