यह भी पढ़ें– भारत में पेश हुई KIA SYROS SUV; लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग के साथ मिलता है प्रीमियम केबिन, सेफ्टी जबरदस्त New Bajaj Chetak Features: क्या है इसकी खासियत?
लुक के मामले में यह नया अपडेटेड मॉडल निओ क्लासिक डिजाइन के साथ अपने पुराने मॉडल की तरह ही है। इसमें एक लंबा फ्लोरबोर्ड और लॉन्ग सिंगल पीस मिल जाती है, जिसकी लंबाई 80 मिमी बढ़ा दी गई है।
फीचर्स में, इस नए मॉडल में 5 इंच की टच टीएफटी स्क्रीन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है, जिस पर राइडर ईवी से जुड़ी इंफॉर्मेशन को देख सकेंगे। इसके टॉप-मॉडल 3501 में टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है।
इसके साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड मैप्स के जरिए नेविगेशन, कॉल रिसीव और रिजेक्ट करने का फीचर, म्यूजिक कंट्रोल, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, जियो-फेंस, थेफ्ट अलार्म, दुर्घटना का पता लगाने और ओवरस्पीड अलर्ट जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें– Year Ender 2024: इस साल भारत में लॉन्च हुई ये 5 सबसे सस्ती कारें; मारुति से लेकर स्कोडा तक लिस्ट में New Bajaj Chetak Price: कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो, Bajaj Chetak 3502 वेरिएंट का प्राइस 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम, वहीं Bajaj Chetak 3501 वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। बाद में ब्रांड इस सीरीज में अपना नया अपकमिंग मॉडल Bajaj Chetak 3503 भी लाएगी।
यह भी पढ़ें– Skoda भी बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम, इस दिन तक सस्ते में स्कोडा कार खरीदने का है मौका! New Bajaj Chetak Powertrain: बैटरी और रेंज?
बजाज ऑटो ने इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिससे इसकी लंबाई बढ़ गई है साथ ही बैटरी के लिए ज्यादा स्पेस भी मिला है। बजाज चेतक 3501 और 3502 दोनों वेरिएंट 3.5 kWh की बैटरी पैक के साथ आते हैं, इसमें 4 kW की मोटर मिलती है। टॉप स्पीड 73km/h है। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 153km तक जाने का दावा है। इसमें आपको 35 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाएगा। 950 वाट के ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ इसे 3 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।