scriptRoyal Enfield Bullet 350 की 1986 में थी बेहद ही कम कीमत, जानकार हो जाएंगे हैरान | Royal Enfield Bullet 350 price was only Rs. 18700 in 1986, old bill proves it | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Royal Enfield Bullet 350 की 1986 में थी बेहद ही कम कीमत, जानकार हो जाएंगे हैरान

Royal Enfield Bullet 350 Price In 1986: रॉयल एनफील्ड की बुलेट मोटरसाइकिल देशभर में काफी पसंद की जाती है। आज इस मोटरसाइकिल की कीमत लाखों में है, लेकिन 1986 में इसकी कीमत काफी कम थी। आइए जानते हैं आज से 38 साल पहले यह मोटरसाइकिल कितनी कीमत में खरीदी जा सकती थी।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 08:49 am

Tanay Mishra

Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में काफी लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड है। आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के स्वामित्व वाली रॉयल एन्फील्ड मोटरसाइकिल कंपनी की मोटरसाइकिल्स के लिए लोगों में काफी दीवानगी है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट (Bullet) मोटरसाइकिल तो काफी पॉपुलर है और काफी समय से चली आ रही है। बुलेट का 350 एडिशन लंबे समय से लोगों की पसंद रहा है और आज भी वो पसंद बरकरार है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.74 लाख से 2.16 लाख रुपये के बीच है। पर आज से 38 साल पहले यानी कि 1986 में इस मोटरसाइकिल की कीमत बेहद ही कम थी।

कितनी थी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की 1986 में कीमत?

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की 1986 में कीमत जानकार आप हैरान रह जाएंगे। इस शानदार मोटरसाइकिल की आज से 38 साल पहले कीमत सिर्फ 18,700 रुपये थी। जी हाँ, यह लोकप्रिय मोटरसाइकिल आज से 38 साल पहले काफी सस्ती आती थी। और इसकी कीमत का प्रमाण देने के लिए इसके पुराने बिल को देखा जा सकता है, जिसमें 1986 में इसकी कीमत साफ तौर पर देखी जा सकती है। यह बिल झारखंड के बोकारो स्टील सिटी शहर का है, जहाँ के अधिकृत रॉयल एनफील्ड डीलर संदीप ऑटो कंपनी ने यह बिल जारी किया था। इस बिल में लिखी तारीख से पता चलता है कि 23 जनवरी, 1986 को यह मोटरसाइकिल 18,700 रुपये में बिकी थी।

Hindi News / Hot On Web / Royal Enfield Bullet 350 की 1986 में थी बेहद ही कम कीमत, जानकार हो जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो