साइकिल पर स्टंटबाजी पड़ी शख्स को भारी
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में एक शख्स को साइकिल पर स्टंट कर रहा है। वीडियो में एक शख्स तेज़ी से साइकिल चलाते हुए लाता है और सीढ़ियों पर से जंप करा देता है। सीढ़ियों से साइकिल जंप कराने के बाद नीचे की तरफ जाते हुए साइकिल का बैलेंस बिगड़ जाता है और साइकिल तेज़ी से आगे की तरफ जाती है। इससे शख्स साइकिल से धड़ाम से गिर जाता है और उसकी साइकिल आगे जाकर गिरती है। हालांकि शख्स गिरकर तुरंत खड़ा भी हो जाता है पर जिस तरह वह गिरता है उससे साफ पता चलता है कि स्टंट फेल होने पर उसे चोट भी लगी होती और अफसोस भी हुआ होगा कि उसका स्टंट फेल हो गया। ऐसे में शख्स की स्टंटबाजी उस पर भारी पड़ जाती है।