scriptतस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 300 क्विंटल से ज्यादा डोडा-पोस्त बरामद, देसी कट्टा व कारतूस जब्त, एक तस्कर भागा | Major action against smugglers, more than 300 quintals of poppy husk recovered, country-made pistol and cartridges confiscated, one smuggler fled | Patrika News
बाड़मेर

तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 300 क्विंटल से ज्यादा डोडा-पोस्त बरामद, देसी कट्टा व कारतूस जब्त, एक तस्कर भागा

लग्जरी गाड़ी में 317.04 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत 65 लाख आंकी है। आरोपियों से एक अवैध देसी कट्टा, एक मैग्जीन व 2 जिन्दा कारतूस भी जब्त किए

बाड़मेरAug 17, 2024 / 12:44 pm

Mahendra Trivedi

crime case
बालोतरा जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी बालोतरा व थाना सिणधरी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। लग्जरी गाड़ी में 317.04 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत 65 लाख आंकी है। आरोपियों से एक अवैध देसीकट्टा, एक मैग्जीन व 2 जिन्दा कारतूस भी जब्त किए।

एक तस्कर चकमा देकर भागा

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि डोडा पोस्त तस्कर लाभूराम पुत्र रतनाराम निवासी काठानाडा, भूका भगतसिंह एक लग्जरी गाड़ी में डोडा पोस्त भरकर लाया है। जो सायला- दांखा-भूका भगतसिंह व कालूड़ी के रास्ते जाएगा। सिणधरी पुलिस टीम ने डीएसटी बालोतरा के सहयोग से सरहद घांचीड़ा में नाकाबन्दी की। यहां से आई एक संदिग्ध गाड़ी को रोका तो उसमें तस्कर लाभूराम मिला। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया। इस बी उसका एक साथी तस्कर भोमाराम नागल उर्फ ठाकर निवासी मंगले की बेरी, थाना आरजीटी, जिला बाड़मेर टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

देसी कट्टा व कारतूस बरामद

तस्कर लाभूराम के कब्जा से इनोवा गाड़ी में 19 कट्टों में भरे कुल 317.04 किलोग्राम डोडा पोस्त व एक अवैध देसी कट्टा मय मैग्जीन व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए। आरोपी लाभूराम को गिरफ्तार किया। थाना सिणधरी में एनडीपीएस एक्ट आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।


Hindi News / Barmer / तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 300 क्विंटल से ज्यादा डोडा-पोस्त बरामद, देसी कट्टा व कारतूस जब्त, एक तस्कर भागा

ट्रेंडिंग वीडियो