scriptघर के बाहर सो रहा था परिवार, चोरों ने बोला धावा, 50 लाख के गहने और ढाई लाख नकदी लेकर फरार | Jewellery worth Rs 50 lakh and cash worth Rs 2.5 lakh stolen from the house | Patrika News
बाड़मेर

घर के बाहर सो रहा था परिवार, चोरों ने बोला धावा, 50 लाख के गहने और ढाई लाख नकदी लेकर फरार

चोरों ने कच्ची दीवार से घर में प्रवेश किया। इसके बाद खुले में सो रही जेताराम की पोती के पास रखा मोबाइल सबसे पहले उठाया। इससे की घंटी बजने पर कोई नींद से नहीं जगे।

बाड़मेरOct 16, 2024 / 12:54 pm

Mahendra Trivedi

हल्की सर्दी की शुरुआत पर चोर फिर से सक्रिय हो गए हैं। समदड़ी क्षेत्र के गांव अजीत में चोर एक किसान के घर से लाखों के सोने के गहने, लाखों रुपए नकद चुरा कर फरार हो। देर रात चोरी होने की जानकारी पर किसान व परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। इस बड़ी चोरी की घटना के समाचार पर पूरे दिन क्षेत्र में जोरों पर चर्चा रही।

चोरियां होने का सिलसिला थम नहीं रहा

बीते दिनों में क्षेत्र में कई गांवों में चोरियां हुई है। पुलिस के प्रभावी कार्रवाई नहीं करने से चोरियां होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस पर सोमवार रात चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार गांव अजीत निवासी जैताराम पुत्र सवाराम चौधरी के घर में चोरों ने प्रवेश किया। जेताराम ने समदड़ी पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि अज्ञात चोर उसके रहवासी मकान से 61 तोला सोने के गहने, ढाई किलो चांदी, ढाई लाख रुपए नगद व एक मोबाइल चुरा कर ले गए। इसकी जानकारी पर देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी प्राप्त कर चोरों की खोजबीन शुरू की।

घर में लाइट व दरवाजे खुले देखे सहम गई

जानकारी अनुसार किसान जेताराम अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर खुले में सो रहा था। दिन भर खेती के काम से हुई थकान पर पूरा परिवार गहरी नींद में सोया था। रात करीब 10:30 बजे चोरों ने घर में प्रवेश किया। चोरी की घटना को अंजाम दे रवाना होने के दौरान उन्होंने लाइट लगाई। रात करीब 12 जैताराम की पुत्रवधू नींद से जगी। घर में लाइट लगने व दरवाजे खुले देखे वह सहम गई। क्योंकि सोने से पूर्व पूरे घर की लाइट बंद कर रखी थी। घर में प्रवेश कर तलाश ली, तब टूटे ताले, बिखरे सामान पर चोरी होने की जानकारी हुई।इससे उनके होश उड़ गए।

घर में प्रवेश कर अंदर से चिटकनी बंद कर दी

परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर गहरी नींद में सोता देख चोरों ने कच्ची दीवार से घर में प्रवेश किया। इसके बाद खुले में सो रही जेताराम की पोती के पास रखा मोबाइल सबसे पहले उठाया। इससे की घंटी बजने पर कोई नींद से नहीं जगे। इसके बाद उन्होंने घर में प्रवेश कर अंदर से कूंटा, चिटकनी बंद कर दी। इससे की कोई जगे तो भी सीधा घर में नहीं आ सके। इसके बाद इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

रात करीब 12 बजे चोरी होने की सूचना की जानकारी पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। चोरी होने को लेकर परिवार के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की। चोरी की इस बड़ी घटना पर मंगलवार सुबह सिवाना पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेकर चोरी होने के साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग लेकर चोरी होने का पता लगाने की कोशिश की।

Hindi News / Barmer / घर के बाहर सो रहा था परिवार, चोरों ने बोला धावा, 50 लाख के गहने और ढाई लाख नकदी लेकर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो