scriptसर्दी पकड़ेगी जोर! IMD से जानें आगे कैसा रहेगा Rajasthan Weather | Winter Will Intensify Know IMD Rajasthan Weather Forecast Report And Meteorological Department No Alert | Patrika News
बाड़मेर

सर्दी पकड़ेगी जोर! IMD से जानें आगे कैसा रहेगा Rajasthan Weather

Barmer Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में कोई ख़ास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा और न ही किसी प्रकार बारिश की चेतावनी दी है। राजस्थान के लगभग सभी जिलों में आसमान साफ़ रहने के साथ मौसम शुष्क रहेगा।

बाड़मेरOct 17, 2024 / 09:11 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

IMD Weather News: राजस्थान में ठंड का असर शुरू होने लगा है। कई जगहों पर रात में हल्की सर्दी का अहसास भी होने लगा है। बाड़मेर में मौसम बदला और मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि मौसम शुष्क रहेगा और मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं है। इस बीच बाड़मेर का न्यूनतम पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आगे कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में कोई ख़ास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा और न ही किसी प्रकार बारिश की चेतावनी दी है। राजस्थान के लगभग सभी जिलों में आसमान साफ़ रहने के साथ मौसम शुष्क रहेगा और सर्दी जोर पकड़ेगी।
cold weather

कहां-कितना पारा (अधिकतम-न्यूनतम)

अजमेर – 36 – 18
भीलवाड़ा – 34.5 – 18.9
अलवर – 35.5 – 18.8
जयपुर – 36.8 – 20.7
सीकर – 35.5 – 15.5
कोटा – 35 – 19.8
चित्तौड़गढ़ – 35.3 – 21.6
बाड़मेर – 38.6 – 23.4
जैसलमेर – 38.9 – 29.9
जोधपुर – 37.5 – 20.5
बीकानेर – 37.0 – 23.8
चूरू – 38.5 – 20.4
श्री गंगानगर – 39.6 – 21.4
धौलपुर – 37. 8 – 18.3
डूंगरपुर – 35.4 – 22.2
हनुमानगढ़ – 38.4 – 17.8

Hindi News / Barmer / सर्दी पकड़ेगी जोर! IMD से जानें आगे कैसा रहेगा Rajasthan Weather

ट्रेंडिंग वीडियो