देश के प्रमुख मंदिरों में शामिल है श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा, देश के प्रमुख मंदिरों में शामिल है। तीर्थ दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। आमजन में एक दूसरे के प्रति परस्पर प्रेम बढ़े, आपसी भाईचारा ओर ज्यादा मजबूत हों।राजस्थान में निजी स्कूलों द्वारा छुट्टियों का आदेश नहीं मानने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
तीर्थ गादीपति की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। गादीपति प्रसाद के रूप में इन्हें मेथी के लड्डू देते हैं। शुरुआत के वर्षों में प्रेम सभा में कम लोग पहुंचते थे, लेकिन वर्ष दर वर्ष इनकी संख्या में होती बढ़ोतरी पर अब आयोजित प्रेम सभा में क्षेत्र भर से सैकड़ों संत, देश व प्रदेश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इससे यहां लघु कुंभ सा नजारा नजर आता है।दो दिन नेत्र जांच शिविर का होगा आयोजन
ब्रह्मधाम तीर्थ पर श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास की ओर से 1 व 2 जनवरी को नि:शुल्क नेत्र रोग जांच, ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर नेत्र रोगियों जांच कर उनकी आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। 3 को गादीपति तुलसाराम के सान्निध्य में प्रेम सभा का आयोजन होगा।‘1.5 KM तक मौत पीछे भागती रही, 1 मिनट भी रुक जाता तो वहीं भस्म हो जाता’
इसमें देश- प्रदेश से हजारों लोग भाग लेंगे। आयोजन को लेकर हजारों मेथी के लड्डू तैयार किए गए हैं। चार दिन से अधिक चले कार्यक्रम में दर्जनों कार्यक्रमों ने लड्डू तैयार किए । आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।-बाबूसिंह राजपुरोहित कालूडी, महामंत्री