scriptSerial Killer: नौ महिलाओं को इसलिए मार डाला, क्योंकि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी… सीरियल किलर के खुलासे पर घूम जाएगा माथा | nine women Serial killer Kuldeep Gangwar arrested in Bareilly video viral on social media | Patrika News
बरेली

Serial Killer: नौ महिलाओं को इसलिए मार डाला, क्योंकि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी… सीरियल किलर के खुलासे पर घूम जाएगा माथा

Serial Killer: यूपी के बरेली में पुलिस ने नौ महिलाओं के सीरियल किलर को पकड़ा है। इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासे किए। उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई है। आइए जानते हैं।

बरेलीAug 09, 2024 / 06:53 pm

Vishnu Bajpai

Serial Killer: नौ महिलाओं को इसलिए मार डाला, क्योंकि वो उन्होंने मेरी बात नहीं मानी... सीरियल किलर के खुलासे पर घूम जाएगा माथा

Serial Killer: नौ महिलाओं को इसलिए मार डाला, क्योंकि वो उन्होंने मेरी बात नहीं मानी… सीरियल किलर के खुलासे पर घूम जाएगा माथा

Serial Killer: उत्तर प्रदेश के बरेली में 50 किलोमीटर के दायरे में सात महीने के अंदर एक के बाद एक करके नौ महिलाओं की हत्या हो गई। एक के बाद एक करके हो रही इन वारदातों ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई जतन किए। बरेली पुलिस ने इसे “ऑपरेशन तलाश” नाम दिया। आरोपी की खोज के लिए 22 टीमें बनाई गईं।
इन टीमों ने 1500 CCTV की फुटेज खंगाली। इसके बाद भी आरोपी का सुराग नहीं लगा। इसके बाद बरेली पुलिस ने 600 नए CCTV लगवाए। 1.5 लाख मोबाइल नंबरों से सस्पेक्ट का डेटा खंगाला। पुलिस को आम इंसान का रूप देकर बॉडी वार्न कैमरे के साथ तैनात किया गया। तब जाकर सीरियल किलर कुलदीप गंगवार पकड़ा गया। इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासे किए। उससे पुलिस अफसर भी हैरान हैं।

Serial Killer: बचपन में मां की मौत, सौतेली मां का अच्छा नहीं था व्यवहार

आरोपी कुलरीप गंगवार ने बताया कि उसकी मां बचपन में ही मर गई। सौतेली मां ने उससे अच्छा व्यवहार नहीं किया। इससे कुलदीप के मन में महिलाओं को लेकर कुंठा हो गई और वो ऐसा करने लगा। वह सुनसान इलाके में महिलाओं को रोकता था। उनसे सेक्स करने के लिए बोलता था। मना करने पर चुनरी, दुपट्टे या साड़ी से गला घोंटकर मार देता था।
यह भी पढ़ें

बरेली में महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर गिरफ्तार, छह की हत्या कबूली

कुलदीप अकेला ही इन वारदातों को अंजाम देता था। इसलिए उसे पकड़ने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अब सोशल मीडिया पर कुलदीप का पुलिस के साथ एक वी‌डियो वायरल हो रहा है। इसमें कुलदीप ने वारदातों की जानकारी दी है।

Hindi News / Bareilly / Serial Killer: नौ महिलाओं को इसलिए मार डाला, क्योंकि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी… सीरियल किलर के खुलासे पर घूम जाएगा माथा

ट्रेंडिंग वीडियो