आनंद महिंद्रा ने क्या कहा ?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर आनंद महिंद्रा ने महाकुंभ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि महाकुंभ का मेरे दिल में विशेष स्थान है। 1977 में एक छात्र फिल्म निर्माता के रूप में मैं अपनी थीसिस फिल्म के फुटेज की शूटिंग के लिए उस वर्ष महाकुंभ में गया था जिसे मैंने ‘यात्रा’ नाम दिया था।
संख्या दिमाग चकरा देता है
महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा कि मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ उस वक़्त भी प्रशासन ने इतनी अविश्वसनीय साजो-सामान संबंधी चुनौती का प्रबंधन कैसे किया ? आज लोगों के आने की संख्या दिमाग को चकरा देती है। यह निस्संदेह दुनिया की सबसे बड़ी सभा है। Mahakumbh: दुनिया के आश्चर्यों में से एक
महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर आगे लिखा कि मैं उन सभी पर्दे के पीछे काम कर रहे लोगों को सलाम करता हूं जो त्योहार को शांतिपूर्ण और कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। यह वास्तव में प्राचीन और आधुनिक दोनों दुनिया के आश्चर्यों में से एक है।