scriptDelhi Election: चुनावी रणनीति के लिए दिल्ली BJP की अहम बैठक, बड़े ऐलान की तैयारी कर रही भाजपा | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election: चुनावी रणनीति के लिए दिल्ली BJP की अहम बैठक, बड़े ऐलान की तैयारी कर रही भाजपा

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की आगामी रणनीति तय करने के मकसद से शनिवार को भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है। यह बैठक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में दोपहर तीन बजे से होगी।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 12:20 pm

Devika Chatraj

BJP

BJP

Delhi Assembly Election 2025: नए साल की शुरुआत से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी सभी दलों में तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं की चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तय करने के मकसद से शनिवार को बड़ी बैठक होने जा रही है। यह बैठक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में दोपहर तीन बजे होगी।

कौन-कौन होगा शामिल

दिल्ली बीजेपी की बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग और चुनाव प्रभारी जयपांडा शामिल होंगे। दिल्ली के सभी सांसद भी इस बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह एक अहम बैठक है।

क्या है चर्चा का विषय?

दिल्ली बीजेपी की तरफ से अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कि गई है। और ही अभी तक BJP की तरफ से कोई बड़ी घोषणा की गई है। हालांकि, बीजेपी की तरफ से हार बार यह कहा गया है कि वह हर वर्ग के लिए कुछ खास लेकर आएगी। इन सभी चीजों पर इस बैठक पर खास चर्चा की जाएगी। साथ यह उम्म्मीद जताई जा रही है की इस बैठक के बाद कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

बैठक में लिए जाएंगे अहम फैसले

बीजेपी के लिए अरविंद केजरीवाल को हराना एक बड़ी चुनौती की तरह है। खासतौर से ऐसे वक्त में जब आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक शनिवार को होने वाली बैठक इस बार के चुनाव के लिए काफी अहम है। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले पर बात होगी और इस बैठक के बाद जल्द ही बीजेपी अपनी उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर सकती है।

PM ने दिल्ली में किए कार्यक्रम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम किया था। उन्होंने वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखने के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। साथ ही Delhi Devlopment Project के तहत दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गियों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को चाबियां सौंपी।

Hindi News / National News / Delhi Election: चुनावी रणनीति के लिए दिल्ली BJP की अहम बैठक, बड़े ऐलान की तैयारी कर रही भाजपा

ट्रेंडिंग वीडियो