देश में HMPV वायरस की पुष्टि के बाद एमपी सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
HMPV Virus Cases : एचएमपीवी वायरस की भारत में पुष्टि होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। यहां जानें वायरस के लक्षण।
HMPV Virus Cases : भारत में एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी के चलते सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को एचएमपीवी वायरस की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
एचएमपीवी वायरस को लेकर कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को एचएमपीवी वायरस की स्थिति पर गहन निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में पे-प्रोटेक्शन से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर कैबिनेट अनुमोदन के लिए शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा है। स्वास्थ मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि एचएमपीवी वायरस की मौजूदा स्थिति पर विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप सतत निगरानी रखने और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी रखना होगी।
दरअसल, सरकार ने चीन वाले एचएमपीवी वायरस की भारत में अबतक दो मामलों की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहला मामला बेंगलुरु के एक अस्पताल में सामने आया है। यहां एक 3 महीने की बच्ची और दूसरा 8 महीने का बच्चा वायरस से संक्रमित पाया गया है। खास बात ये है कि दोनों ही मामलों में कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है।
एचएमपीवी वायरस के लक्षणों की बात करें तो इसमें अन्य सामान्य सर्दी वायरसों के लक्षणों की ही तरह होती है। इनमें खांसी, बुखार, नाक बहना, गले में खराश या गले में जलन और दर्द होना, सांस लेने में कठिनाई, विशेषकर शिशुओं और छोटे बच्चों में सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
Hindi News / Bhopal / देश में HMPV वायरस की पुष्टि के बाद एमपी सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश