scriptएमपी में 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू | mp news New Year First Day sarkari babu caught taking 5 lakh 90 thousand bribe by lokayukta | Patrika News
रीवा

एमपी में 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू

mp news: नए साल के पहले नए जिले मऊगंज में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रभारी लेखापाल रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया…।

रीवाJan 02, 2025 / 04:49 pm

Shailendra Sharma

mauganj bribe case
mp news: मध्यप्रदेश में नए साल 2025 के पहले ही दिन लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े रिश्वतखोर को रंगेहाथों पकड़ा है। मामला मध्यप्रदेश के नए जिले मऊगंज का है जहां शिक्षा विभाग के एक बाबू को उसके दफ्तर से ही 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर बाबू पहले 30 हजार रूपए की रिश्वत भी फरियादी रिटायर्ड हेडमास्टर से ले चुका है।

6 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी

मऊगंज के रहने वाले रिटायर्ड हेडमास्टर राम निहोर साकेत की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने मऊगंज में साल के पहले दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी बाबू राजाराम गुप्ता को लाखों रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर बाबू राजाराम गुप्ता ने रिटायर्ड हेडमास्टर रामनिहोर साकेत से उनके एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख 70 हजार रूपए का भुगतान करने के एवज में 50% की राशि रुपए 6 लाख 20 हजार रिश्वत की मांग की थी।

यह भी पढ़ें

एमपी में न्यू ईयर की रात गंदा खेल ! पुलिस क्वार्टर में 2 लड़कियों के साथ पकड़ाया 1 लड़का



साल के पहले दिन पकड़ाया बड़ा रिश्वत खोर

फरियादी रिटायर्ड हेड मास्टर रामनिहोर साकेत पहले 30 हजार रूपए बाबू राजाराम गुप्ता को दे चुका था। जिसके बाद उसने लोकायुक्त रीवा कार्यालय में शिकायत की। शिकायत जांच में सही पाई गई जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत देने के लिए रिश्वतखोर बाबू राजाराम गुप्ता के पास भेजा। बाबू राजाराम ने जैसे ही मऊगंज स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थित अपने कक्ष में 50 हजार रूपए कैश व 5 लाख 40 हजार रूपए का चेक रिश्वत के तौर पर लिया तो उसे रंगेहाथों लोकायुक्त की टीम ने धरदबोचा।

Hindi News / Rewa / एमपी में 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू

ट्रेंडिंग वीडियो