6 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी
मऊगंज के रहने वाले रिटायर्ड हेडमास्टर राम निहोर साकेत की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने मऊगंज में साल के पहले दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी बाबू राजाराम गुप्ता को लाखों रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर बाबू राजाराम गुप्ता ने रिटायर्ड हेडमास्टर रामनिहोर साकेत से उनके एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख 70 हजार रूपए का भुगतान करने के एवज में 50% की राशि रुपए 6 लाख 20 हजार रिश्वत की मांग की थी।
साल के पहले दिन पकड़ाया बड़ा रिश्वत खोर
फरियादी रिटायर्ड हेड मास्टर रामनिहोर साकेत पहले 30 हजार रूपए बाबू राजाराम गुप्ता को दे चुका था। जिसके बाद उसने लोकायुक्त रीवा कार्यालय में शिकायत की। शिकायत जांच में सही पाई गई जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत देने के लिए रिश्वतखोर बाबू राजाराम गुप्ता के पास भेजा। बाबू राजाराम ने जैसे ही मऊगंज स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थित अपने कक्ष में 50 हजार रूपए कैश व 5 लाख 40 हजार रूपए का चेक रिश्वत के तौर पर लिया तो उसे रंगेहाथों लोकायुक्त की टीम ने धरदबोचा।