22 दिसंबर की रात की थी चोरी
इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मऊगंज पुलिस ने चाकमोड़ में रहने वाले सत्यभान सोनी के घर पर 22 दिसंबर को हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ा। आरोपी घर से लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा जिनके नाम रविशंकर विश्वकर्मा, संजीव वर्मा और जगन्नाथ केवट हैं। इनके पास से चोरी हुए जेवरात और कैश भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने जब इन चोरों को पकड़ा को पता चला कि आरोपी संजीव वर्मा का एक जुड़वा भाई है जो कि ठीक उसी की तरह दिखता है। जुड़वा भाई पुलिस को देते थे चकमा
धूम-3 फिल्म की स्टाइल में आरोपी संजीव वर्मा व उसका जुड़वा भाई सौरभ वर्मा पुलिस को यहां पर चकमा दे रहे थे। एक जैसी शक्ल और कद काठी होने के कारण जिस वक्त संजीव कहीं पर चोरी करने जाता तो ठीक एक जैसे कपड़े पहनकर सौरभ किसी सीसीटीवी कैमरे के सामने जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता था। ऐसे में जब पुलिस के शक के रडार में संजीव आता तो सौरभ का सीसीटीवी उसकी उपस्थिति दूसरी जगह दिखा देता था और पुलिस गुमराह हो जाती थी।