scriptएमपी में जुड़वा भाईयों का ‘धूम’ स्टाइल, एक चोरी करता..दूसरा CCTV के सामने खड़ा रहता | MP News Twin brothers dodge police in Dhoom style one would steal other would stand in front of CCTV | Patrika News
रीवा

एमपी में जुड़वा भाईयों का ‘धूम’ स्टाइल, एक चोरी करता..दूसरा CCTV के सामने खड़ा रहता

MP NEWS: जुड़वा भाईयों की शक्ल एक जैसी है और वारदात के वक्त वो दोनों एक जैसे कपड़े ही पहनते थे जिसके कारण पुलिस खा जाती थी चकमा…।

रीवाDec 28, 2024 / 07:08 pm

Shailendra Sharma

rewa news
MP NEWS: मध्यप्रदेश के रीवा से अलग होकर बने नए जिले मऊगंज में नए तरीके से चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस चोर की कहानी बॉलीवुड की अमीर खान की फिल्म धूम-3 की तरह है। फिल्म में जिस तरह से आमिर खान का जुड़वा भाई था उसी तरह से इस चोर का भी एक जुड़वा भाई है जिसकी शक्ल इसके जैसी है और जिस वक्त एक भाई चोरी करता था ठीक उसी वक्त दूसरा भाई कहीं दूर सीसीटीवी कैमरे के सामने रहता था जिससे पुलिस को चकमा दिया जा सके। हालांकि अब पुलिस ने उनकी इस चालाकी का पर्दाफाश कर दिया है।

22 दिसंबर की रात की थी चोरी

इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मऊगंज पुलिस ने चाकमोड़ में रहने वाले सत्यभान सोनी के घर पर 22 दिसंबर को हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ा। आरोपी घर से लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा जिनके नाम रविशंकर विश्वकर्मा, संजीव वर्मा और जगन्नाथ केवट हैं। इनके पास से चोरी हुए जेवरात और कैश भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने जब इन चोरों को पकड़ा को पता चला कि आरोपी संजीव वर्मा का एक जुड़वा भाई है जो कि ठीक उसी की तरह दिखता है।

यह भी पढ़ें

सर्द रात में रिश्वत लेने फरियादी के घर पहुंचा पुलिस वाला, अंदर बैठी थी लोकायुक्त टीम


जुड़वा भाई पुलिस को देते थे चकमा

धूम-3 फिल्म की स्टाइल में आरोपी संजीव वर्मा व उसका जुड़वा भाई सौरभ वर्मा पुलिस को यहां पर चकमा दे रहे थे। एक जैसी शक्ल और कद काठी होने के कारण जिस वक्त संजीव कहीं पर चोरी करने जाता तो ठीक एक जैसे कपड़े पहनकर सौरभ किसी सीसीटीवी कैमरे के सामने जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता था। ऐसे में जब पुलिस के शक के रडार में संजीव आता तो सौरभ का सीसीटीवी उसकी उपस्थिति दूसरी जगह दिखा देता था और पुलिस गुमराह हो जाती थी।

Hindi News / Rewa / एमपी में जुड़वा भाईयों का ‘धूम’ स्टाइल, एक चोरी करता..दूसरा CCTV के सामने खड़ा रहता

ट्रेंडिंग वीडियो