scriptमहावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल का निधन, CM नीतीश सहित कई नेताओं ने जताया शोक | Mahavir Mandir Trust Committee secretary Kishore Kunal passed away, many leaders including CM Nitish expressed grief | Patrika News
राष्ट्रीय

महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल का निधन, CM नीतीश सहित कई नेताओं ने जताया शोक

Acharya Kishore Kunal: बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल का रविवार को निधन हो गया है। 74 साल की उम्र में उन्होंने महावीर वात्सल्य अस्पताल में अंतिम सांस ली।

पटनाDec 29, 2024 / 12:39 pm

Shaitan Prajapat

Acharya Kishore Kunal: बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल का रविवार को निधन हो गया है। 74 साल की उम्र में उन्होंने महावीर वात्सल्य अस्पताल में अंतिम सांस ली। आचार्य किशोर कुणाल को कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक प्रख्यात धार्मिक और सामाजिक व्यक्तित्व के तौर पर आचार्य किशोर कुणाल ने भारतीय समाज में अपने कार्यों से महत्वपूर्ण योगदान दिया। आचार्य किशोर कुणाल का निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने दुख जताया है।

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य

आचार्य किशोर कुणाल ने भारतीय समाज में एक प्रख्यात धार्मिक और सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके कार्यक्षेत्र और योगदान को निम्नलिखित बिंदुओं में समझा जा सकता है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपने समर्थन और समर्पण से धार्मिक समुदाय को प्रेरित किया। उनकी भागीदारी ने इस ऐतिहासिक परियोजना को मजबूती दी।

महावीर मंदिर न्यास के सचिव

आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास के माध्यम से समाज सेवा और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया। महावीर कैंसर संस्थान और महावीर वात्सल्य संस्थान जैसी संस्थाओं की स्थापना कर उन्होंने स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।

सामाजिक और धार्मिक प्रभाव

उनके कार्य धार्मिक सहिष्णुता, समाज सेवा और आध्यात्मिकता को समर्पित थे। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं को न केवल भौतिक रूप से सशक्त किया बल्कि सामाजिक उत्थान के लिए भी प्रयास किए। समाज में उनकी भूमिका केवल एक धार्मिक नेता तक सीमित नहीं थी; वे एक दूरदर्शी समाज सुधारक भी थे।

आदर्श और प्रेरणा

आचार्य किशोर कुणाल का जीवन उनके धार्मिक विश्वास, ईमानदारी, और सेवा के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। उनके कार्य भारतीय समाज के लिए एक अमूल्य धरोहर हैं और आगे भी प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।

नीतीश कुमार ने जताई शोक संवेदना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे। वे विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे। किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अंजाम दिया। इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जताया दुख

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने शोक संदेश में कहा कि किशोर कुणाल का जीवन समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित था। उन्होंने महावीर मंदिर को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाई। किशोर कुणाल ने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार बोले, अत्यंत पीड़ादायक और मर्मांतक

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के निधन को “अत्यंत पीड़ादायक और मर्मांतक” बताया है। उन्होंने किशोर कुणाल की ईमानदारी और अद्वितीय छवि की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस सेवा और आध्यात्मिक क्षेत्र, दोनों में उल्लेखनीय योगदान दिया। एक ईमानदार अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी सेवा में कई प्रेरणादायक उदाहरण पेश किए। पटना के महावीर मंदिर से प्राप्त आय का उपयोग करते हुए उन्होंने कई संस्थाओं की स्थापना की।

Hindi News / National News / महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल का निधन, CM नीतीश सहित कई नेताओं ने जताया शोक

ट्रेंडिंग वीडियो