scriptमहाकुंभ में 5 जनवरी से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में 5 जनवरी से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

MahaKumbh 2025: नए साल की शुरुआत में बस यात्रियों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। परिवहन निगम पहली बार अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने जा रहा है।

प्रयागराजJan 03, 2025 / 03:53 pm

Aman Pandey

Electric bus
MahaKumbh 2025: महाकुंभ में पांच जनवरी से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस आयोजन के दौरान 40 इलेक्ट्रिक बसें मेला क्षेत्र में सेवाएं देंगी। महाकुंभ के बाद इन बसों का संचालन प्रयागराज से लखनऊ के बीच किया जाएगा।मेला क्षेत्र में बसों की चार्जिंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। वर्तमान में परिवहन निगम के पास लगभग 12,500 बसों का बेड़ा है, जिनमें से अधिकांश निगम की हैं, जबकि करीब 3,000 बसें अनुबंध पर ली गई हैं। अब इस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों के शामिल होने से एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।
स्विच मोबिलिटी कंपनी, जो पहले से ही लखनऊ में कमता से एयरपोर्ट के बीच इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस चला रही है, परिवहन निगम के लिए भी इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करा रही है।

एक बार में अधिकतम 250 किलोमीटर चलेंगी बसें

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन 44 सीटों वाली इलेक्ट्रिक बसों की खासियत यह है कि ये एक बार चार्ज होने पर 280 किलोमीटर तक चल सकती हैं। हालांकि, परिवहन निगम इन बसों को एक बार में अधिकतम 250 किलोमीटर तक ही चलाएगा, ताकि रास्ते में रुकावट होने पर भी बसें आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकें। प्रत्येक बस की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है, जो इसकी आधुनिक तकनीक और विशेषताओं को दर्शाती है।

पांच जनवरी से होगी शुरुआत

परिवहन निगम के एक अधिकारी के मुताबिक, पांच जनवरी को पांच इलेक्ट्रिक बसें प्रयागराज महाकुंभ में सेवा देने के लिए पहुंचेंगी। इसके बाद 26 जनवरी से लगभग 40 बसों का संचालन महाकुंभ क्षेत्र में शुरू हो जाएगा। इन बसों के संचालन के लिए मेला क्षेत्र और प्रयागराज में चार्जिंग स्टेशनों सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें

Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

महाकुंभ के बाद भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जारी रहेगा

पहले चरण में परिवहन निगम को 100 इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त हो रही हैं। इनमें से 24 बसें लखनऊ को मिलेंगी, जबकि गाजियाबाद और आगरा को 38-38 बसें दी जाएंगी। महाकुंभ के बाद इन बसों का संचालन लखनऊ से प्रयागराज के बीच शुरू होगा। इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों को दी गई बसें अपनी स्वीकृत मार्गों पर चलेंगी। लखनऊ और प्रयागराज के बीच चार्जिंग स्टेशनों की व्यवस्था पर काम चल रहा है, ताकि इन बसों का संचालन सुचारु रूप से हो सके।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में 5 जनवरी से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

ट्रेंडिंग वीडियो