एक जनवरी को आर्डर किया था पिज्जा
एक जनवरी 2025 को डोमिनोज पिज्जा में ऑर्डर के दौरान लखन शर्मा को गलती से नॉनवेज पिज्जा डिलीवर कर दिया गया। लखन शर्मा का कहना है कि यह गलती मैनेजर की ओर से अनजाने में हुई। पिज्जा के मैनेजर अवधेश प्रजापति ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी और इसे मानवीय भूल बताया।
मैनेजर का स्पष्टीकरण
मैनेजर अवधेश प्रजापति ने कहा,
“1 जनवरी को नए साल के मौके पर ऑर्डर्स की अधिकता और भारी भीड़ के कारण गलती से नॉनवेज पिज्जा डिलीवर हो गया होगा। मैंने लखन शर्मा जी से माफी मांगी है और यह सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में ऐसी गलती न हो।”
पीड़ित ने माफी को किया स्वीकार
पीड़ित लखन शर्मा ने स्पष्ट किया कि वह इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते।उनका कहना है कि मैनेजर की माफी और गलती को सुधारने के प्रयास को देखते हुए उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।
भविष्य के लिए सबक
इस घटना के बाद डोमिनोज पिज्जा ने अपनी प्रक्रिया में सुधार लाने और ग्राहक सेवा में सतर्कता बरतने की बात कही है। “यह घटना हमारे लिए एक सीख है, और हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी भूल दोबारा न हो।” इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडे ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने तहरीर देने से इनकार कर दिया है। अगर तहरीर दी जाएगी तो मामला दर्ज किया जाएगा।