scriptजहर देकर युवक से लूट, बेहोशी की हालत में फेंककर भागे आरोपी, मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

जहर देकर युवक से लूट, बेहोशी की हालत में फेंककर भागे आरोपी, मुकदमा दर्ज

सैटेलाइट बस अड्डे पर जहरखुरानी गिरोह ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया। युवक के पास मौजूद नकदी, मोबाइल और बैंक खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए।

बरेलीJan 05, 2025 / 09:26 pm

Avanish Pandey

बरेली। सैटेलाइट बस अड्डे पर जहरखुरानी गिरोह ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया। युवक के पास मौजूद नकदी, मोबाइल और बैंक खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना 30 दिसंबर की है। युवक अपने घर से दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने के लिए जा रहा था। युवक ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

दिल्ली जाते समय सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डे की घटना

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर निवासी रोहित पुत्र राजाराम दिल्ली गुडगाव एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। 30 दिसंबर को वह सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डे से दिल्ली जा रहा था। तभी दो अज्ञात लोगों ने उससे दोस्ती की और अपने साथ नाश्ता कराया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में दोनों आरोपी उसे अपने साथ ले गए और पेट्रोल पड़वाने के बहाने उसकी यूपीआई का पासवर्ड देख लिए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए, मोबाइल फोन और जेब में रखे पैसे लेकर कुतुबखाना पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।

एसपी क्राइम के आदेश पर बारादरी में हुई एफआईआर

होश आने पर रोहित ने एक दुकानदार का फोन लेकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे उसके पिता उसे घर ले गए। जब उसने अपना बैंक खाता चेक किया तो उसके खाते से रुपये गायब थे। जिसके बाद पीड़ित रोहित ने एसपी क्राइम को घटना की जानकारी दी। एसपी क्राइम के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Bareilly / जहर देकर युवक से लूट, बेहोशी की हालत में फेंककर भागे आरोपी, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो