दिल्ली जाते समय सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डे की घटना
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर निवासी रोहित पुत्र राजाराम दिल्ली गुडगाव एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। 30 दिसंबर को वह सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डे से दिल्ली जा रहा था। तभी दो अज्ञात लोगों ने उससे दोस्ती की और अपने साथ नाश्ता कराया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में दोनों आरोपी उसे अपने साथ ले गए और पेट्रोल पड़वाने के बहाने उसकी यूपीआई का पासवर्ड देख लिए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए, मोबाइल फोन और जेब में रखे पैसे लेकर कुतुबखाना पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।
एसपी क्राइम के आदेश पर बारादरी में हुई एफआईआर
होश आने पर रोहित ने एक दुकानदार का फोन लेकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे उसके पिता उसे घर ले गए। जब उसने अपना बैंक खाता चेक किया तो उसके खाते से रुपये गायब थे। जिसके बाद पीड़ित रोहित ने एसपी क्राइम को घटना की जानकारी दी। एसपी क्राइम के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।