सीमाओं पर कड़ी निगरानी
बरेली की सीमा उत्तराखंड और नेपाल से सटे पीलीभीत जिले से जुड़ती है। सुरक्षा के लिए बहेड़ी और शीशगढ़ में दस प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। 13 जनवरी से 28 फरवरी तक इन इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।बहेड़ी के ये स्थान निगरानी में
- बहेड़ी-किच्छा नैनीताल हाईवे
- नदेली-बारा मार्ग
- अजीतपुर-नौली
- हथमना-पिपलिया
- गंगा-भिल्लौर
- भाटिया फार्म-पटेरी फार्म
- रामनगर-देवहरी
- नेदली-कठगरी
शीशगढ़ में जांच के स्थान
- टांडाछंगा-किच्छा
- करीमगंज-सैजना
पन्नू की धमकी और खालिस्तान मूवमेंट का खतरा
खालिस्तान समर्थक संगठन “सिख फॉर जस्टिस” के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने गुर्गों को 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच लखनऊ और प्रयागराज में घुसपैठ करने का निर्देश दिया है। खुफिया इनपुट के मुताबिक, पन्नू ने महाकुंभ को निशाना बनाने की योजना बनाई है।तराई क्षेत्र में पहले भी खालिस्तानी गतिविधियां सामने आई हैं। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स को आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल का समर्थन मिलने की पुष्टि हुई है। खुफिया एजेंसियां अब अन्य खालिस्तान समर्थकों की भी तलाश कर रही हैं।