दिल्ली के एक युवक से प्रेम करती थी किशोरी
गढ़ी गांव की रहने वाली किशोरी दिल्ली के एक युवक से प्रेम करती थी। पिता भूपेंद्र इस रिश्ते के खिलाफ था और उसने अपनी बेटी को कई बार चेतावनी दी थी। बेटी द्वारा बात न मानने पर भूपेंद्र ने कुछ दिन पहले परिवार के साथ दिल्ली छोड़कर गढ़ी गांव लौटने का फैसला किया। मंगलवार को, पिता ने परिवार की “इज्जत” के नाम पर बेटी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को देखकर गांव के लोग सन्न रह गए। लड़की का सिर धड़ से अलग और खून से लथपथ शव देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
सीओ जलालाबाद और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे
किशोरी की हत्या के बाद परौर थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीओ जलालाबाद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित की हैं। देर रात तक यह चर्चा रही कि आरोपी भूपेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
धर्म परिवर्तन का पहलू
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी भूपेंद्र ने कुछ साल पहले धर्म परिवर्तन किया था और करीब एक साल से अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा था। हाल ही में वह गढ़ी गांव वापस आया था।
गांव में दहशत का माहौल
इस निर्मम हत्या के बाद गांव में दहशत और गम का माहौल है। घटना को लेकर हर कोई स्तब्ध है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।