दक्षिण भारतीय,तमिल और बांग्ला फिल्मों के हीरो-हीरोइन भी आएंगे
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि के शिविर में अभिनेता विवेक ओबेरॉय समेत कई फिल्मी कलाकार आएंगे। इसी तरह जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर में भी कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी। बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय, असमिया, कन्नड़, तेलगु, तमिल और बांग्ला फिल्मों के हीरो-हीरोइन भी आने वाले हैं।
केपी ट्रस्ट ने भेजा बच्चन को न्यौता
मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों महाकुंभ के लिए वीडियो सीरीज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उन्हें एशिया के सबसे बड़े केपी ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया है। अमिताभ बच्चन का आना लगभग तय माना जा रहा है। केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन संगम नगरी के ही रहने वाले हैं और उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी आ सकती हैं।
पायलट बाबा के शिविर में आएंगे जलोटा व राखी सावंत
महाकुंभ में प्रवास कर रहे पायलट बाबा के शिष्य खप्पर बाबा ने बताया कि उनके शिविर में 13 जनवरी से फिल्मी दुनिया के शिष्य आएंगे। इसमें राखी सावंत, अनूप जलोटा के आने की उम्मीद है। दद्दाजी के शिविर में आएंगे आशुतोष राणा
सद्गृहस्थ संत दद्दाजी के शिविर में हास्य अभिनेता राजपाल यादव, आशुतोष राणा और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे समेत कई विदेशी कलाकार आएंगे।
भोजपुरी कलाकार भी आएंगे
महाकुंभ में भोजपुरी के कलाकारों के आने की भी बात है। इनमें भाजपा सांसद मनोज तिवारी, सांसद रवि किशन, अक्षरा सिंह समेत कई नाम शामिल हैं।