scriptCold Wave in UP: अभी और बिगड़ सकता है यूपी का मौसम, सीएम योगी ने कहा-शीतलहर चल रही है, अपनों का ख्याल रखें | CM Yogi on Cold Wave in UP and Mahakumbh | Patrika News
लखनऊ

Cold Wave in UP: अभी और बिगड़ सकता है यूपी का मौसम, सीएम योगी ने कहा-शीतलहर चल रही है, अपनों का ख्याल रखें

UP Cold Wave: प्रदेश में चल रही शीतलहर को लेकर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को सचेत रहने की नसीहत दी है। इसी के साथ अयोध्या में कक्षा 9 से 12 तक के भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 

लखनऊJan 07, 2025 / 06:00 pm

Nishant Kumar

Cold wave in UP

Cold wave in UP

CM Yogi on Cold Wave in UP: प्रदेश में चल रही भयंकर शीतलहर को लेकर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को सहित रहने की नसीहत दी है। उत्तर प्रदेश में पारा लगातार गिरता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी ठंडी और बढ़ सकती है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को अपनों का ख्याल रखने को कहा है। 

सीएम योगी ने क्या कहा ?

सीएम योगी ने कहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि प्रदेश में शीतलहर चल रही है। अपना और अपनों का ख्याल रखें। बच्चों, वृद्धजनों और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों की विशेष देखभाल करें। सभी सरकारी अस्पतालों में अच्छी चिकित्सा सुविधा, सुलभ जांच एवं दवाओं की सहज उपलब्धता हेतु स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ में को लेकर विशेष निर्देश 

प्रदेश में बढ़ती शीतलहर के बीच हो रहे महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में पधारने वाले पूज्य साधु-संतों, तीर्थयात्रियों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं के समुचित चिकित्सकीय सहायता हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी निर्देशित किया है। स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ के साथ ही आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: यात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए हॉस्पिटल, मिलेगी मेडिकल संबंधित सारी सेवाएं

अयोध्या में स्कूल बंद 

School Closed in Ayodhya
अयोध्या के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि शीतलहर के मद्देनजर कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए भी कक्षाएं बंद रहेंगी। टीचिंग स्टाफ को स्कूलों में जाना होगा। इस आदेश को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Lucknow / Cold Wave in UP: अभी और बिगड़ सकता है यूपी का मौसम, सीएम योगी ने कहा-शीतलहर चल रही है, अपनों का ख्याल रखें

ट्रेंडिंग वीडियो