scriptफर्जी आर्मी अफसर की साजिश, शादी के झूठे वादों से महिलाओं को बनाया शिकार, ऐसे खुली पोल | Patrika News
लखनऊ

फर्जी आर्मी अफसर की साजिश, शादी के झूठे वादों से महिलाओं को बनाया शिकार, ऐसे खुली पोल

Lucknow News: फर्जी सैन्य अफसर हैदर अली उड़ीसा के बालासोर स्थित चांदीपुर बालेश्वर का रहने वाला है। शातिर हैदर अली इंस्टाग्राम आईडी पर अपना नाम हार्तिक वैगलो बताकर महिलाओं को आकर्षित करता था। महिलाओं को झांसे में लेने के बाद उनके घर आकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था।

लखनऊJan 08, 2025 / 09:15 am

Aman Pandey

Lucknow News, Lucknow News Today, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार, लखनऊ न्यूज़, Hyder Ali became Captain Harthik,
Lucknow News: लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में रहने वाली महिला से ओडिशा निवासी हैदर अली ने खुद को आर्मी का कैप्टन हार्तिक बैगलो बताकर दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और जेवर हड़प लिए। सरोजनीनगर पुलिस ने सोमवार रात आरोपी हैदर अली को गिरफ्तार किया है।

सेना के विभिन्न कोर की वर्दी और बैज बरामद

फर्जी सैन्य अधिकारी के पास से सेना से जुड़ी कई वर्दियां और बैज बरामद हुए हैं। इनमें आर्मी मेडिकल कोर की बैज लगी वर्दी, चैम्पियन फोर्स की वर्दी के थ्री स्टार फ्लैप, कमांडो वर्दी के बैज, एक आर्मी बैरेट कैप, और चैम्पियन फोर्स की पी कैप शामिल हैं।
इसके अलावा, जांच में कूट रचित दस्तावेज़ भी मिले, जिनमें हार्तिक बैगलो के नाम से बनाया गया एक फर्जी आधार कार्ड, हैदर अली बेग के नाम से असली आधार कार्ड और पैन कार्ड, और फर्जी आर्मी कैंटीन बोर्ड की छायाप्रति शामिल है।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर फंसाया

लखनऊ की महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ ठगी भी हुई थी। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी काकोरी के युवक से हुई थी। पति शराब पीकर मारपीट करता था। कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। इस बीच उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हार्तिक बैगलो नामक युवक से हुई और बात शादी तक आ गई। उसने खुद को सेना में तैनात कैप्टन बताया। आरोपी सेना की वर्दी पहनकर अक्सर उनके घर आता था । इसलिए वह झांसे में आ गईं।
शादी का झांसा देकर उनसे साढ़े चार लाख के जेवर लेकर हड़प लिए और यौन शोषण किया। बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी का असली नाम हैदर अली बैग है और वह सिक्योरिटी गार्ड है।
यह भी पढ़ें

विनोद कुमार कन्नौज के नए एसपी, अमित कुमार आनंद भेजे गए अमरोहा, देखें ट्रांसफर लिस्ट

आरोपी के पिता सेना में सप्लाई करते थे मीट

डीसीपी साउथ ने बताया कि आरोपी के पिता सुल्तान सेना में मीट सप्लाई का काम करते थे। आरोपी हैदर अली हैदराबाद और बेंगलुरु में प्राइवेट गार्ड का काम करता था। उसने इंस्टाग्राम पर सैन्य अधिकारी हार्तिक बैगलो नाम से फर्जी आईडी बनाई थी। शादी का झांसा देकर कई युवतियों का शोषण कर पैसे जेवर ऐंठ चुका है।

Hindi News / Lucknow / फर्जी आर्मी अफसर की साजिश, शादी के झूठे वादों से महिलाओं को बनाया शिकार, ऐसे खुली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो