scriptउमरिया में चला बीडीए का बुलडोजर, 6 कॉलोनियों को किया ध्वस्त, जाने मामला | Patrika News
बरेली

उमरिया में चला बीडीए का बुलडोजर, 6 कॉलोनियों को किया ध्वस्त, जाने मामला

थाना बिथरी चैनपुर के गांव उमरिया में बिना नक्शा पास किए अवैध कॉलोनियों को निर्माण चल रहा था। मंगलवार को बीडीए की टीम पुलिस के साथ गांव पहुंच गई। टीम को मौके पर प्लांटिंग होते हुए कार्य मिला। इसके बाद प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।

बरेलीJan 07, 2025 / 11:20 pm

Avanish Pandey

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर के गांव उमरिया में बिना नक्शा पास किए अवैध कॉलोनियों को निर्माण चल रहा था। मंगलवार को बीडीए की टीम पुलिस के साथ गांव पहुंच गई। टीम को मौके पर प्लांटिंग होते हुए कार्य मिला। इसके बाद प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। सात से अधिक कॉलोनाइजरों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। ध्वस्तीकरण में जो खर्च आया है उसको भी खर्च इन कॉलोनाइजरों से वसूल होगा।

इनके खिलाफ की गई कार्रवाई

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि नकटिया नदी के किनारे मनोज कुमार सक्सेना द्वारा 5000 वर्गमीटर, उमरिया में अजीम द्वारा 8000 वर्गमीटर, अनीसउद्दीन, रईसउद्दीन द्वारा 5000 वर्गमीटर, राशिद व अन्य द्वारा 5000 वर्गमीटर, हमजा खान द्वारा थाना बिथरी चैनपुर में 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में और उमरिया गांव में 7 हजार वर्ग मीटर में हनीफ खां आदि द्वारा बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, भूखंडों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा बीडीए

बीडीए की ओर से लगातार कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई की जा रही है। बीडीए कि इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में डर बना हुआ है। मंगलवार को बीडीए की टीम बिथरी चैनपुर के उमरिया में पहुंची। जहां पर बिना नक्शा पास कराए 6 अवैध कॉलोनियों का निर्माण चल रहा था। जिसको बीडीए के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया।

Hindi News / Bareilly / उमरिया में चला बीडीए का बुलडोजर, 6 कॉलोनियों को किया ध्वस्त, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो