scriptWeather Update: घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, 13 जनवरी तक स्कूल बंद | Weather Update: North India in the grip of dense fog, snowfall in Uttarakhand, rain alert in these states including Delhi, schools closed till January 13 | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, 13 जनवरी तक स्कूल बंद

Weather Update: उत्तर भारत के बड़े हिस्से में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है, वहीं उत्तराखंड में बर्फबारी और दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 09:06 am

Shaitan Prajapat

Weather Update: उत्तर भारत के बड़े हिस्से में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है, वहीं उत्तराखंड में बर्फबारी और दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात बाधित हो रहा है। दृश्यता का स्तर कई स्थानों पर 50 मीटर से भी कम है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। वहीं बिहार और झारखंड में भी शीतलहर का प्रकोप रहेगा। बिहार में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने वाली है।

उत्तराखंड में बर्फबारी

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों (औली, मसूरी, नैनीताल, बद्रीनाथ और केदारनाथ) में भारी बर्फबारी हो रही है। पर्यटक भारी संख्या में इन क्षेत्रों में पहुंचे हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन को यातायात प्रबंधन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है, और कई मार्ग बंद हो गए हैं।

दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली के कई स्थानों (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइन्स) में हल्की गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मुंडाका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट), एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम) गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, नंदगांव (यूपी) में अगले 2 घंटों के दौरान एनसीआर (लोनी देहात, मानेसर) रेवाड़ी (हरियाणा) भिवारी (राजस्थान) में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Delhi Politics: आप तो हमारी योजना लागू ही नहीं कर रहीं- शिवराज ने आतिशी को लिखी चिट्ठी, बीजेपी सांसदों की गड़करी से गुहार

बारिश से बढ़ सकती है सर्दी

दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24-48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। ठंड से बचने के लिए प्रशासन ने जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, अंबाला और करनाल जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के बठिंडा, बरनाला, मुक्तसर, मोगा और चंडीगढ़ सहित कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।

13 जनवरी तक स्कूल बंद

सर्दी के बढ़ते प्रकोप की वजह से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। इस बीच झारखंड सरकार ने बच्चों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। पूरे झारखंड में 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों की 8वी तक की कक्षाएं 7 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक के लिए बंद रहेंगी। ठंड बढ़ने पर पटना में 11 जनवरी तक स्कूल बंद हो गए है।

Hindi News / National News / Weather Update: घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, 13 जनवरी तक स्कूल बंद

ट्रेंडिंग वीडियो