3 मिनट का किसिंग सीन 3 दिन में हुआ शूट
एकता कपूर ने सीरियल ‘कसम’ के रोमांटिक सीन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस 3 मिनट के सीन को शूट करने में 3 दिन का समय लगा था। बानी ने मिस्टर वालिया को किस करने से मना कर दिया। ऐसे में 17 सल की बानी को एम्बेरेस होने से बचाने के लिए हमने लाइट और शैडो का यूज किया। ये टीवी इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा चर्चित सीन रहा था। जिसने भी मिस्टर वालिया और बानी का रोमांस मिस कर वो देख सकते हैं।’
बनेंगे पुराने शो के रीबूट
टीवी शो कसम से को एक बार फिर से नई कास्ट से बनाने की प्लानिंग हो रही है। वैसे इस शो को दोबारा देखने का इंतजार फैंस भी कर रहे हैं। एकता कपूर ने ‘कसौटी जिंदगी’ की को रीबूट करते हुए ‘कसौटी जिंदगी 2’ रिलीज कर दिया है। शो को रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बालाजी टेलीफिलम्स के कई पुराने हिट शो का रीबूट देखने को मिले।