scriptहिना खान ने फिर किया इमोशनल, फोटो में दिखी कैंसर से बिगड़ती हालत | Hina Khan cry share critical photo after cancer side effect said only love | Patrika News
TV न्यूज

हिना खान ने फिर किया इमोशनल, फोटो में दिखी कैंसर से बिगड़ती हालत

Hina Khan Instagram: हिना खान ने एक बार फिर फैंस की आंखों में आंसू ला दिए हैं। उनका नया पोस्ट देख हर कोई कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को कोस रहा है।

मुंबईDec 31, 2024 / 10:11 am

Priyanka Dagar

Hina Khan Instagram

Hina Khan Instagram

Hina Khan Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने फिर अपनी फीलिंग्स अपने पोस्ट में बताई है। हिना खान ने अबू धाबी से आने के बाद अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसे देख फैंस भी स्तम्भ हो गए हैं। हिना खान इन दिनों कैंसर स्टेज 3 में हैं। उनका कैंसर का इलाज चल रहा है। कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट की वजह से हिना खान के बाल, आईब्रो से लेकर पलके तक गिर चुकी हैं। वह कई बार अपनी कैंसर के बाद ही हालत फैंस को दिखा चुकी हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी जगत और बॉलीवुड स्टार्स उनके ठीक होने के लिए दुआ मांग रहे हैं। अब इसी बीच हिना ने एक और फोटो शेयर की है। इसके बाद उनके फैंस कैंसर को ही कोसने लगे। सोशल मीडिया पर हिना खान के पोस्ट से फैंस भी भावुक हो रहे हैं।

हिना खान ने की कैंसर के बाद एक और फोटो शेयर (Hina Khan Instagram)

हिना खान अक्सर अपने कैंसर के बाद की हर अपडेट फैंस को देती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने कैप्शन भी काफी इमोशनल दिया है। हिना खान ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह बिना मेकअप के दिखाई दे रही है। उनकी आंखों की पलक भी नहीं है। उन्होंने सिर में विग भी नहीं पहनी है जिस वजह से उनके सिर पर बाल नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही काफी उदास और बीमार चेहरा दिखाई दे रहा है। एक छोटी सी मुस्कान उन्होंने दे रखी हैं। फोटो पर हिना ने लिखा, “नो फिल्टर, सिर्फ प्यार।” हिना की इस फोटो को देख फैंस कैंसर से होने वाली हालत के बारे में कमेंट कर रहे हैं, तो कई हिना को हिम्मत दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

हिना खान ने कैंसर से जंग के बीच खुद को बताया बोझ? बोलीं- सच्चा प्यार पाना…

Hina Khan Instagram

हिना खान के लिए फैंस मांग रहे दुआ (Hina Khan Breast Cancer)

हिना खान के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। अपनी फेवरेट स्टार के जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। बता दें, हिना खान ने अपनी एक्टिंग और काम से ब्रेक ले लिया है। वह खुद को समय दे रही हैं साथ ही अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। हिना खान अपने हर पल को आखिरी पल समझ कर जी रही हैं। हिना खान अपनी जिंदगी में केवल प्यार चाहती हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / हिना खान ने फिर किया इमोशनल, फोटो में दिखी कैंसर से बिगड़ती हालत

ट्रेंडिंग वीडियो