scriptकैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan का लेटेस्ट पोस्ट देख फैंस की आंखों में आए आंसू, बोलीं- जीने के लिए… | Hina Khan Shares Emotional Post For the new year about surviving storms | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan का लेटेस्ट पोस्ट देख फैंस की आंखों में आए आंसू, बोलीं- जीने के लिए…

Hina Khan Emotional Post: कैंसर से लड़ रही हिना खान ने साल के पहले दिन पोस्ट कर अपने फैंस को इमोशनल कर दिया। इसमें उन्होंने जीने के संघर्ष के बारे में बातें की हैं।

मुंबईJan 02, 2025 / 11:45 am

Jaiprakash Gupta

Hina Khan Shares Emotional Post For the new year about surviving storms
Hina Khan Emotional Post: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और इस जर्नी को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। 
हिना खान की लेटेस्ट पोस्ट सामने आई है नए साल पर। उन्होंने इसमें जीने के संघर्ष के बारे में बात कर अपने फैंस को इमोशनल कर दिया। 

यह भी पढ़ें

Upcoming Movies: 2025 के पहले महीने में होगा फुल एंटरटेनमेंट, अजय देवगन से लेकर अक्षय की फिल्में होंगी रिलीज

हिना खान की लेटेस्ट पोस्ट 

जानलेवा बीमारी से जूझ रहीं हिना खान ने इस बीमारी में मिल रहे दर्द के बाद भी हार नहीं मानी है। वो डटकर इसका समाना कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि उनके लिए साल 2024 कितना मुश्किल भरा रहा है। हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नया वीडियो शेयर किया।
यह भी पढ़ें

Deva First Poster: ‘देवा’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, शाहिद कपूर का दमदार एटीट्यूड और अमिताभ बच्चन की झलक!

फैंस हुए इमोशनल

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- यहां जीवित रहने के लिए संघर्ष करना है। इस वीडियो में बताया गया है कि- इस नए साल में जब घड़ी में 12 बजेंगे तो मैं न केवल आने वाले साल को बल्कि खुद को भी ऊपर उठाऊंगी। क्योंकि इस साल ने मुझे जितना सोचा था उससे कहीं अधिक दिया है। इस पोस्ट ने फैंस को एक बार फिर से इमोशनल कर दिया है।
यह भी पढ़ें

कैंसर का दर्द झेल रही Hina Khan ने जाहिर की ये इच्छा, फैंस मांग रहे दुआ

Hina Khan Emotional Post
उनके फैंस हिना की ये पोस्ट देख दुखी हो गए। लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने कमेंट में उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांगी हैं। कुछ लोगों की तो आंखें नम हो गई और उन्होंने रोने वाली इमोजी शेयर की।

विंटर वेकेशन से लौट आई है हिना खान 

वैसे हिना खान जल्द ही इस बीमारी से रिकवर कर जाएंगी। वो स्वस्थ होती जा रही हैं। हाल ही में वो विंटर वेकेशन के लिए अबु धाबी गई थीं, लेकिन अब वो भारत वापस आ गई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अब घर वापसी। उनकी ये पोस्ट भी वायरल हो गई थी।

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan का लेटेस्ट पोस्ट देख फैंस की आंखों में आए आंसू, बोलीं- जीने के लिए…

ट्रेंडिंग वीडियो