scriptअभिजीत भट्टाचार्य का यू-टर्न, Neha Kakkar को जिस बात के लिए लगाई थी डांट, अब वही करेंगे | Neha Kakkar Vs Abhijeet Bhattacharya Singer promises Mansi he will sing at her wedding Indian Idol 15 | Patrika News
TV न्यूज

अभिजीत भट्टाचार्य का यू-टर्न, Neha Kakkar को जिस बात के लिए लगाई थी डांट, अब वही करेंगे

Neha Kakkar Vs Abhijeet Bhattacharya: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने इंडियन आइडल के मंच पर कंटेस्टेंट मानसी की शादी में गाने का वादा किया। इससे नेहा कक्कड़ के साथ उनकी पुरानी बहस फिर से शुरू हो सकती है।

मुंबईJan 03, 2025 / 06:39 pm

Jaiprakash Gupta

Neha Kakkar Vs Abhijeet Bhattacharya Singer promises Mansi he will sing at her wedding Indian Idol 15
Neha Kakkar Vs Abhijeet Bhattacharya: इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 15 एक स्पेशल एपिसोड आएगा। इसमें संगीत जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। इनमें ललित पंडित, अभिजीत भट्टाचार्य, साधना सरगम, साथ ही अभिजीत भट्टाचार्य की पत्नी सुमति भट्टाचार्य और सदाबहार अभिनेत्री प्रीति झंगियानी शामिल हैं।
इसी के एक प्रोमो में अभिजीत ने कंटेस्टेंट मानसी से उनकी शादी में गाने का वादा कर दिया। इससे नेहा कक्कड़ के साथ उनकी पुरानी बहस फिर से शुरू हो सकती है। 

यह भी पढ़ें

Sonakshi Sinha के बाद करीना कपूर के बेटे तैमूर पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, बोले- जिसने…

दरअसल, इंडियन ऑडल के लेटेस्ट एपिसोड में क्रेजी गर्ल मानसी ने अभिजीत भट्टाचार्य से उनकी राय पूछती है, एक वीडियो का हवाला देते हुए जिसमें उन्होंने गायकों के खिलाफ बात की थी, जो सार्वजनिक मनोरंजन के लिए गाते हैं। 
https://twitter.com/Neetu17shine/status/1785291153056956814
अभिजीत ने तब मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- ‘आप सब मुझे कितना डांटेंगे? सच बताऊं, मैंने अपनी शादी में गाना नहीं गाया क्योंकि माहौल सही नहीं था। और उस निराशा के पल में कि मैं अपनी शादी में नहीं गा रहा था, मेरे ससुर ने मुझे सूट सिलने के पैसे नहीं दिए! शादियों में भावपूर्ण गीत होने चाहिए, लेकिन मैं आपकी शादी में बैंड के साथ जरूर गाऊंगा। मैं, ललित, विशाल और श्रेया गाएंगे।’
यह भी पढ़ें

‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए Mandakini नहीं ये साउथ की एक्ट्रेस थी राज कपूर की पहली पसंद, लेकिन…

Neha Kakkar Vs Abhijeet Bhattacharya
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि एक सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर अभिजीत ने शादियों में गाना गाने को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने तब कहा था- ‘मैं तो कभी किसी भी इस तरह के इवेंट में गाना नहीं गाऊंगा, क्योंकि 1 करोड़ कमाने और एक करोड़ ठुकराने में बड़ा अंतर होता है।’
यह भी पढ़ें

Munjya 2 Release Date: 2024 की बेस्ट हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ का बन रहा है पार्ट-2, रिलीज डेट भी आई सामने 

वहीं सिंगर नेहा कक्कड़ शादी में गाने को लेकर पक्ष में थीं, जिसके लिए कभी उन्होंने नेहा कक्कड़ को फटकार लगाई थी। इसी का एक पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों का का कहना है कि अब वो उसी काम को करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने नेहा कक्कड़ को डांट लगाई थी। इसे लोग अभिजीत का यू-टर्न कह रहे हैं। 

Hindi News / Entertainment / TV News / अभिजीत भट्टाचार्य का यू-टर्न, Neha Kakkar को जिस बात के लिए लगाई थी डांट, अब वही करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो