scriptउपासना सिंह ने कपिल शर्मा का शो छोड़ने का बताया असली कारण, बोलीं- मुझे टॉर्चर लगने लगा… | Upasana Singh revealed why quit Kapil Sharma show creative team cut my punchlines felt tortured | Patrika News
TV न्यूज

उपासना सिंह ने कपिल शर्मा का शो छोड़ने का बताया असली कारण, बोलीं- मुझे टॉर्चर लगने लगा…

Upasana Singh: उपासना सिंह जो कपिल शर्मा शो में बुआ का रोल प्ले करती थी, उन्होंने लगभग 8 साल बाद शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

मुंबईJan 03, 2025 / 09:28 am

Priyanka Dagar

Upasana Singh revealed why quit Kapil Sharma show

Upasana Singh revealed why quit Kapil Sharma show

Upasana Singh React Kapil Sharma Show: साल 2013 में शुरू हुआ कपिल शर्मा का शो जिसका नाम पहले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल था, उसमें उपासना सिंह कपिल शर्मा की बुआ बनी थी। उनका मजाकिया अंदाज फैंस को खूब पसंद आता था। वह देखते-देखते दर्शकों की फेवरेट बन गई थीं, लेकिन फिर उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया। अब उन्होंने सालों बाद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा था, जब उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिल रही थी तो वह शो से क्यों बाहर हुई। उपासना के इस खुलासे के बाद से फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। उनका कहना है कि उपासना के साथ जो हुआ वह एकदम गलत था।

उपासना सिंह ने बताई अपने दिल की बात (Upasana Singh React Kapil Sharma Show)

उपासना सिंह बॉलीवुड में गोविंदा, जॉनी लीवर जैसे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और यहां भी उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। अब उपासना ने सिद्धार्थ कनन से कपिल शर्मा के शो क्यों छोड़ा? क्या हुआ था सब बताया। उन्होंने बताया कि चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट के कारण वह ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का हिस्सा नहीं रह पाईं। उपासना ने कहा, “कपिल शर्मा का शो उस वक्त ढाई साल तक चला था, पर एक पॉइंट के बाद मुझे ऐसा लगने लगा कि अब मेरे करने के लिए इसमें कुछ नहीं बचा है, पर फिर भी मैं काम करती रही। इस वजह से शो मैंने बिल्कुल नहीं छोड़ा था क्योंकि इस बारे में मैं पहले ही कपिल से बात कर चुकी थीं।”
उपासना सिंह ने आगे कहा, “मेरे और कपिल के बीच अच्छे संबंध हैं। ऐसा नहीं है कि हमारे बीच कोई झगड़ा या कुछ और हुआ हो। मैंने कपिल से कहा कि यह रोल अब पहले जैसा नहीं रहा। कुछ अलग नहीं रह गया है, मेरे रोल पर कुछ ध्यान तो दो और उस वक्त कपिल मेन लीड का रोल पाने की कोशिश कर रहे थे।”
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने मांगा सच्चा प्यार! पोस्ट में लिखा- आपने मुझे बहुत…

उपासना सिंह ने आगे बताया, “कपिल ने मुझे कहा कि मुझे इन सबसे निकल जाने दो, फिर करूंगा। उसी दौरान कपिल और कलर्स के बीच कुछ अनबन हो गई थी। मेरा कॉन्ट्रैक्ट कलर्स के साथ था और कपिल की टीम के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट नहीं था। इसलिए जब कपिल सोनी में चले गए, तो मैं नहीं जा सकी क्योंकि मेरा कलर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट था। जब कलर्स चैनल ने बाद में कपिल के शो को कृष्णा अभिषेक के शो रिप्लेस किया तो उन्होंने मुझे कहा कि आपको शो का तब तक हिस्सा बने रहना है जब तक आपका कॉन्ट्रैक्ट खत्म न हो जाए।”
Upasana Singh React Kapil Sharma Show
वहीं, कृष्णा के शो में मेरा काम करने का एक्सपीरियंस बुरा रहा क्योंकि तब कृष्णा और कपिल की टीमें एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी। मेरी पंचलाइनर्स उनकी क्रिएटिव टीम काट देती थी। मुझे पता होता था कि ऑडियंस कहां हंसेगी, पर वो लोग वहां से मेरी लाइनें हटा देते थे। ऐसे में मुझे टॉर्चर महसूस होने लगा। हालांकि, उपासना सिंह को कपिल शर्मा ने बाद में अपने शो में वापसी का ऑफर दिया था, पर एक्ट्रेस ने मना कर दिया क्योंकि तब उनका फोकस दूसरी ओर शिफ्ट हो चुका था

Hindi News / Entertainment / TV News / उपासना सिंह ने कपिल शर्मा का शो छोड़ने का बताया असली कारण, बोलीं- मुझे टॉर्चर लगने लगा…

ट्रेंडिंग वीडियो