scriptSeema Haider प्रेग्नेंसी में हुईं भावुक, सामने आया वीडियो | Patrika News
OTT

Seema Haider प्रेग्नेंसी में हुईं भावुक, सामने आया वीडियो

Seema Haider: पाकिस्तान से आई सात महीने की गर्भवती सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह भावुक नजर आईं।

मुंबईJan 03, 2025 / 09:11 pm

Saurabh Mall

Seema Haider

Seema Haider

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर रोज कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच पाकिस्तान से आई सात महीने की गर्भवती सीमा हैदर ने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वह भावुक नजर आईं। सीमा ने “ये दिन ये महीने साल-गुज़र जायेंगे मेरे यार–मगर इतना रखना ख्याल-जीना सिर्फ मर्रे लिए-जीना सिर्फ मर्रे लिए कसम से” गाने पर भावुक हो गईं।
Seema Haider
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- ‘बहुत सुन्दर जी एक दम सुपर’

इससे पहले href="https://www.patrika.com/noida-news/seema-haider-first-husband-reaction-on-her-pregnancy-share-news-video-19259287" target="_blank" rel="noreferrer noopener">सीमा हैदर ने अपने गर्भवती होने की जानकारी सोशल मीडिया पर खुद साझा की थीं। उन्होंने बताया कि वे सात महीने की प्रेग्नेंट हैं और उनके होने वाले 5वें बच्चे का पिता सचिन मीणा है।
बता दें पहले पति को छोड़कर चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर को अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है। उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है, जी हाँ वे भारत में अवैध रूप से घुसने की आरोपी हैं। फ़िलहाल वह जमानत पर रिहा हैं। मुकदमा उनकी तरफ से देश के चर्चित वकील एपी सिंह लड़ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Seema Haider प्रेग्नेंसी में हुईं भावुक, सामने आया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो