scriptहोश उड़ा देगा पाताल लोक सीजन 2 का टीजर, जानें रिलीज डेट, पहला सीजन यहां देखें? | Paatal Lok Season 2 teaser Out know the release date | Patrika News
OTT

होश उड़ा देगा पाताल लोक सीजन 2 का टीजर, जानें रिलीज डेट, पहला सीजन यहां देखें?

Paatal Lok 2 Teaser: जयदीप अहलावत की मोस्ट-अवेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ सीजन 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। पहला सीजन आपको कहां देखने को मिलेगा आइए जानते हैं?

मुंबईJan 03, 2025 / 06:19 pm

Saurabh Mall

Paatal Lok 2 Teaser

Paatal Lok 2 Teaser

Paatal Lok 2 Teaser: साल 2025 में एक से बढ़कर एक धाकड़ वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। इसी कड़ी में साल की शुरुआत में ही सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक ‘पाताल लोक’ सीजन 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
मेकर्स ने वेब सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। आइए जानते हैं? हाथी राम चौधरी उर्फ़ जयदीप अहलावत की यह धाकड़ वेब सीरीज कब देखने को मिलेगी।

‘पाताल लोक’ सीजन 2 का टीजर बेहद दमदार और खौफनाक

‘पाताल लोक’ सीजन 2 का टीजर बेहद खौफनाक और डरावनी है। टीजर में हाथी राम चौधरी एक नए केस की छानबीन में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टीजर की शुरूआत में वह लिफ्ट में दिखाई देते हैं। इसके बाद वह एक गांव में रहने वाले आदमी के बारे में बताते हैं, जिसे कीड़ों से नफरत है लेकिन उस आदमी के घर एक दिन एक कीड़ा आ जाता है और उसे काट लेता है। फिर आदमी उस कीड़े को मारकर हीरो बन जाता है।
कुछ दिन चैन की नींद सोने के बाद वो अपने घर में फिर कीड़े को पाता है। लेकिन इस बार कीड़ा एक नहीं है, बल्कि 10 100-1000 लाख करोड़ कीड़े होते हैं। जयदीप कहते हैं- ‘क्या सोचा था एक कीड़े को मार दिया तो सब खत्म हो गया? पाताल लोक में ऐसा थोड़ी न होता है।

‘पाताल लोक’ सीजन 2 आखिर कब होगी रिलीज?

पाताल लोक सीजन 2 का प्रीमियर 17 जनवरी से एक्सक्लूसिवली प्राइम वीडियो पर होगा। यदि आपने पहला सीजन नहीं देखा तो आप सभी अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पाताल लोक’ देख सकते हैं।
बता दें अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित, पाताल लोक सीजन 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे कई कलाकार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत 4’ से ‘पाताल लोक 2’ तक: 2025 में धमाल मचाएंगी ये धाकड़ वेब सीरीज

Hindi News / Entertainment / OTT News / होश उड़ा देगा पाताल लोक सीजन 2 का टीजर, जानें रिलीज डेट, पहला सीजन यहां देखें?

ट्रेंडिंग वीडियो