दरअसल, शो का एक नया प्रोमो वीडियो (Promo video) सामने आया है जिसमें सलमान खान अर्शी पर बुरी तरह से भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने अर्शी से बात करने से भी इंकार कर दिया। वीडियो में अर्शी, सलमान से कहती हुई दिख रही हैं- मैं सोच कर आई थी कि आप मुझे जिल्लत के लड्डू खिलवा कर रहेंगे। ये सुनते ही सलमान का पारा हाई हो जाता है और वो बेहद नाराज हो जाते हैं।
सलमान कहते हैं कि अर्शी हो गया.. मैंने आपसे ऐसी कौन सी बात कह दी। अर्शी कहती हैं कि मैं तो आपसे मजाक कर रही थी। सलमान जवाब में कहते हैं कि मुझे ऐसे मजाक बिल्कुल पसंद नहीं हैं। बेहतर यही होगा कि मैं आपसे बात ना करूं। अब इसके बाद और क्या नया तमाशा होगा ये आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा। फिलहाल अर्शी और सलमान की नोंक-झोंक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को सलमान का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।