scriptStree 3 Release Date: ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट आई सामने, ‘भेड़िया 2’ पर भी आया बड़ा अपडेट | Stree 3 Release Date shraddha kapoor film 13 august 2027 and Maha Munjya 24 december 2027 | Patrika News
बॉलीवुड

Stree 3 Release Date: ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट आई सामने, ‘भेड़िया 2’ पर भी आया बड़ा अपडेट

Stree 3 Release Date: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 3’ पर बड़ा अपडेट आया है। रिलीज डेट सुनकर फैंस खुश हो रहे हैं। साथ ही भेड़िया 2 और मुंज्या के दूसरे पार्ट की भी रिलीज डेट आ गई है।

मुंबईJan 03, 2025 / 11:44 am

Priyanka Dagar

Stree 3 Release Date

Stree 3 Release Date

Stree 3 Release Date Announced: साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही ‘स्त्री 2’ का क्रेज अब तक खत्म भी नहीं हुआ था कि फैंस को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। स्त्री 2 के बाद से ही फैंस स्त्री 3 का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। स्त्री 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। स्त्री 3 के साथ ही वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 2 भी कब और किस दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी ये पता चल गया है। इसके साथ ही मुंज्या का दूसरा भाग कब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगा ये भी पता चल गया है। अब जैसे ही ये खबरें आई सोशल मीडिया पर धमाल मच गया। फैंस बेचैन हो गए कि स्त्री 3 में कौन-कौन स्टार्स होंगे और भेड़िया और मुंज्या कब आएंगी। आइये जानते हैं फिल्म ‘स्त्री 3’ से लेकर भेड़िया और मुज्या के रिलीज के बारे में…

‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट आई सामने (Stree 3 Release Date Announced)

‘स्त्री 3’ की बंपर कमाई के बाद से ही फिल्म को लेकर एक बज बना हुआ था, लेकिन मेकर्स ने अब हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे और इसका निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। जानकारी देते हुए सामने आया है कि ‘स्त्री 3’ साल 2027 में रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स ने जो अनाउंसमेंट की है उसके मुताबिक ‘स्त्री 3’ साल 2027 में 13 अगस्त, को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। शूटिंग के लिए टीम कुछ नई लोकेशन पर भी शूट करेगी, जिससे फिल्म में एक नई और ताजगी देखने को मिलेगी। इस बार फिल्म की स्टोरी लाइन और स्क्रिप्ट पर खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि यह दर्शकों के बीच एक गहरा असर छोड़ सके।
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने मांगा सच्चा प्यार! पोस्ट में लिखा- आपने मुझे बहुत…

मुंज्या का दूसरा पार्ट भी कब आएगा आया सामने (Maha Munjya Release Date)

साथ ही, मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स (एमएसयू) के आधिकारिक प्रोडक्शन स्टूडियो ने कई और मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। जिनमें ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’ और ‘चामुंडा’ शामिल हैं। ‘भेड़िया 2’ साल 2026 में 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। वहीं, मुंज्या का दूसरा पार्ट यानी महा मुंज्या भी साल 2027 में 24 दिसंबर को आएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Stree 3 Release Date: ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट आई सामने, ‘भेड़िया 2’ पर भी आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो