Upcoming Movies January 2025: नए साल का आगाज हो चुका है। हर साल की तरह इस साल भी एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होंगी। साल के पहले महीने में ही कई शानदार और मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होगीं।
साथ इंडियन स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ नए साल पर थिएटर्स में आ रही है। ये एक पॉलिटिकल-ड्रामा है और 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की फिल्म जनवरी में आएगी। फिल्म का नाम है ‘फतेह’, ये 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस दिखाई देंगी।
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी रिलीज होगी जनवरी में। भारत में 1975 में लगे आपातकाल के दौर को दिखाने वाली ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।
एक्शन स्टार अजय देवगन की फिल्म भी 2025 के पहले मंथ में आएगी। इससे उनके भांजे अमन देवगन की डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘आजाद’। ये 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें डायना पेंटी भी नजर आएंगी।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ भी इसी साल आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 24 जनवरी 2025 को थिएटर्स में आएगी। हालांकि अभी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
6. देवा (Deva)
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा भी जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे।