Munjya 2 Release Date: 2024 में हॉरर-कॉमेडी मूवी ‘मुंज्या’ ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। आदित्य सरपोतदार की डायरेक्शन में बनी ‘मुंज्या’ ने 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी वर्ल्डवाइड। इसका बजट बस 30 करोड़ रुपये था। अब इसका दूसरा पार्ट भी बनने जा रहा है। इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।
Maddock Films ने इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। कल ही उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। उन्होंने इसके दूसरे पार्ट का नाम रखा है महा मुंज्या। खास बात ये है कि उन्होंने इसके साथ अपनी कई दूसरी फिल्मों की रिलीज डेट भी बताई है।
निर्माता दिनेश विजान की कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अपनी आने वाली आठ फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसकी एक पोस्ट शेयर करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा -दिनेश विजान ने #मैडॉक कॉमेडीयूनिवर्स की शैली को परिभाषित करने वाली 8 ड्रामा फिल्में प्रस्तुत की हैं, जो आपको हंसी, डरावने, रोमांच और चीखों की एक जंगली सफर पर ले जाएंगा!
यानी शरवरी वाघ और अभय वर्मा की मुंज्या का पार्ट 2 साल 2027 में 24 दिसंबर को रिलीज होगा। इस बार इसे क्रिसमस के फेस्टिवल पर रिलीज करने की तैयारी है। यानी छुट्टियों का मजा दोगुना होने जा रहा है 2027 में।
फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो इसमें साउथ स्टार सत्यराज, शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह जैसे कलाकार हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं के साथ ही महा मुंज्या को बनाया जाएगा। फिल्म की कहानी एक ब्रह्मराक्षस पर आधारित है। जिसका प्यार अधूरा रह जाता है। वही मुंज्या बनकर अभय वर्मा और शरवरी वाघ को परेशान करता है।
पहले पार्ट को Disney+ Hotstar पर बाद में रिलीज किया गया था। यहां भी उसने जमकर लोगों को एंटरटेन किया था। बताया जा रहा है कि दूसरे पार्ट का निर्देशन भी आदित्य ही कर सकते हैं। पहले पार्ट में मुंज्या खत्म हो जाता है, लेकिन क्या दूसरे पार्ट में वो फिर वापस आएगा, ये देखना दिलचस्प होगा।