जब्बार था ISIS आतंकी
न्यू ऑरलिन्स अटैक (New Orleans Attack) के बाद शुरू हुई जांच में पुलिस को जब्बार के ट्रक से आतंकी संगठन ISIS का झंडा मिला था। इतना ही नहीं, जब्बार ने इस हमले को अंजाम देने से पहले सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी पोस्ट किए थे जिनमें उसने बताया था कि वह इस्लामिक स्टेट से प्रभावित है और कत्लेआम मचाना चाहता है। इस वजह से एफबीआई ने इस हमले को आतंकी हमला मानते हुए इसकी जांच शुरू कर दी। अब एफबीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जब्बार ISIS आतंकी था।
अकेले ही दिया था आतंकी हमले को अंजाम
एफबीआई को पहले इस बात का शक था कि न्यू ऑरलिन्स अटैक के पीछे सिर्फ जब्बार नहीं था, बल्कि उसके साथ और लोग भी थे, जिन्होंने उसकी मदद की थी। लेकिन अब एफबीआई ने साफ कर दिया है कि जब्बार ने अकेले ही इस आतंकी हमले को अंजाम दिया था।
सड़क पर लगाए थे दो बम
एफबीआई की जांच में चौंका देने वाले और खुलासे भी हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि जब्बार ने फ्रेंच क्वार्टर (French Quarter) की सड़क पर दो बम लगाए थे। इन दोनों बमों को जब्बार ने अपने घर पर ही बनाया था और इनके ज़रिए वह और ज़्यादा लोगों को मारना चाहता था। हालांकि बमों के फटने से पहले ही उनका पता लगा लिया गया।
ट्रेलर की तलाशी में क्या मिला?
जब्बार टेक्सास के ह्यूस्टन में एक ट्रेलर में रहता था। आतंकी हमले के बाद जब उस ट्रेलर की तलाशी ली गई, तो उसमें हैरान कर देने वाला सामान मिला। जब्बार के ट्रेलर में बम मनाने के सामान के साथ कुरान भी मिला जिसमें हिंसा फैलाने वाला संदेश और अराजकता की ओर बढ़ती ज़िंदगी का संदेश खुला हुआ था।