scriptHMPV वायरस को चीन ने बताया सर्दी की बीमारी, भारत ने कहा – “चिंता की कोई बात नहीं” | HMPV Virus Outbreak: China calls it winter occurrence, India says no need to panic | Patrika News
विदेश

HMPV वायरस को चीन ने बताया सर्दी की बीमारी, भारत ने कहा – “चिंता की कोई बात नहीं”

HMPV Outbreak In China: कोरोना महामारी के बाद अब चीन में एक और महामारी के संकेत मिले हैं। एचएमपीवी वायरस की वजह से चीन में हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि अब इस पर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 06:35 pm

Tanay Mishra

HMPV virus in China

HMPV virus in China

करीब 5 साल पहले कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने दुनिया में दस्तक देते हुए हड़कंप मचा दिया था। कोविड-19 (COVID-19) नाम की इस महामारी, जिसने दुनियाभर में 2020 से अपना असली रूप दिखाना शुरू किया था, बेहद ही जानलेवा बीमारी साबित हुई। इस महामारी की वजह से दुनियाभर में करोड़ों लोगों की जान गई थीं। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को कड़े नियमों का पालन करना पड़ा था। इस महामारी की शुरुआत चीन (China) से हुई थी। अब एक बार फिर चीन में एक नई महामारी के संकेत मिले हैं। हम बात कर रहे हैं एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) की।

चीन में नए वायरस से मचा हाहाकार

चीन में नए वायरस HMPV ने हाहाकार मचा दिया है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (Human Metapneumovirus) नाम की इस बीमारी की वजह से चीन में स्थिति बिगड़ती नज़र आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस वायरस से प्रभावित लोगों से अस्पताल भर रहे हैं। इस वायरस का सबसे ज़्यादा असर बच्चों में देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जिनमें इस वायरस से पीड़ित बच्चों से अस्पताल भर रहे हैं। ऐसे में चीन में आपातकाल लगाने तक की बातें हो रही हैं।

चीन ने बताया सर्दी की बीमारी

HMPV वायरस से मचे हाहाकार और महामारी के संकेत के बीच अब इस पूरे मामले पर चीन की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग (Mao Ning) ने इस बारे में बयान दिया कि यह सिर्फ सर्दी की एक बीमारी है। इस वायरस के लक्षणों पर गौर किया जाए, तो वो सर्दियों की दूसरी संक्रमित बीमारियों जैसे खांसी, बुखार, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ और नाक बंद होना ही हैं। ऐसे में माओ ने कहा है कि चीन की सरकार अपने देशवासियों की चिंता करती है और इस बीमारी से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। साथ ही लोगों को यह संदेश भी दिया कि वो बिना डरे चीन की यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

चीन के मार्केट में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत और 15 घायल



भारत ने कहा – “चिंता की कोई बात नहीं”

चीन के सभी पड़ोसी देश स्थिति पर पूरी नज़र बनाए हुए हैं। इनमें भारत (India) भी शामिल है। हालांकि भारत की तरफ से भी इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आ गई है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services – DGHS) के अधिकारी डॉ. अतुल गोयल (Atul Goel) ने लोगों से कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और चीन में HMPV वायरस के फैलने से घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। डॉ. अतुल ने इसे दूसरे रेस्पिरेटरी वायरस की ही तरह बताया, जिनमें सर्दी वाली बीमारियों के लक्षण होते हैं।

WHO ने अब तक नहीं जाहिर की प्रतिक्रिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। अमेरिकी बीमारी कंट्रोल विभाग के अनुसार HMPV से फेफड़ों में संक्रमण हो सकता है और इस बीमारी से हर उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि बच्चों और बुज़ुर्गों को इससे संक्रमित होने का ज़्यादा खतरा रहता है।

यह भी पढ़ें

दुनिया की सबसे उम्रदराज इंसान की मौत, 116 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Hindi News / World / HMPV वायरस को चीन ने बताया सर्दी की बीमारी, भारत ने कहा – “चिंता की कोई बात नहीं”

ट्रेंडिंग वीडियो