scriptराजस्थान BJP में PM मोदी के खिलाफ कौन? संगठन के पदाधिकारी के गंभीर आरोप, कहा- ‘बड़े नेता’ ने चलाया नेगेटिव कैंपेन | Rajasthan BJP IT cell official accused of running a negative campaign against PM Modi in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान BJP में PM मोदी के खिलाफ कौन? संगठन के पदाधिकारी के गंभीर आरोप, कहा- ‘बड़े नेता’ ने चलाया नेगेटिव कैंपेन

Rajasthan Politics: क्या राजस्थान बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? क्योंकि आईटी सेल के स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह राव ने अपनी ही पार्टी के एक बड़े नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जयपुरJan 07, 2025 / 12:35 pm

Nirmal Pareek

PM Modi
Rajasthan Politics: क्या राजस्थान बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? क्योंकि आईटी सेल के स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह राव ने अपनी ही पार्टी के एक बड़े नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिलीप सिंह राव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि राजस्थान में पार्टी के एक बड़े नेता के घर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाया गया।
उन्होंने न केवल यह आरोप लगाया बल्कि इस बात के सबूत होने का भी दावा किया। उनके इस बयान ने राजस्थान बीजेपी के भीतर हलचल मचा दी है, और सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

PM मोदी के खिलाफ साजिश का आरोप

दिलीप सिंह राव ने अपनी पोस्ट में बिना नाम लिए कहा कि राजस्थान में एक बड़े नेता के घर से लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन संचालित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इस षड्यंत्र में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं होती, वह इस मुद्दे को नहीं छोड़ेंगे।
राव ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर पार्टी के जिम्मेदार लोगों ने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि यह चुप्पी संगठन के प्रति वफादारी और प्रधानमंत्री के लिए सम्मान पर सवाल खड़े करती है।
पीएम के साथ दिलीप राव

पार्टी के भीतर गुटबाजी की अटकलें

इन आरोपों ने राजस्थान बीजेपी में अंदरूनी गुटबाजी की संभावनाओं को उजागर किया है। इस पोस्ट के बाद बीजेपी खेमे के भीतर गुटबाजी की अटकलें तेज हैं। हालांकि, राव ने किसी नेता का नाम नहीं लिया है, लेकिन इन आरोपों ने संगठन के भीतर गुटबाजी और साजिशों की ओर इशारा किया है।
दिलीप सिंह राव के आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू कर दिया है। अब सवाल यह है कि वह बड़ा नेता कौन हैं, जिनके घर से यह नेगेटिव कैंपेन चलाया गया? हालांकि, पार्टी ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
सीएम भजनलाल के साथ दिलीप राव

कौन हैं दिलीप सिंह राव?

दिलीप सिंह राव राजस्थान बीजेपी आईटी सेल के स्टेट कोऑर्डिनेटर हैं। इससे पहले वे बीजेपी राजस्थान की सोशल मीडिया टीम के स्टेट कोऑर्डिनेटर के रूप में काम कर चुके हैं। ओबीसी मोर्चा के आईटी प्रकोष्ठ के हेड भी रह चुके हैं। उनकी पहचान संगठन में एक सक्रिय और मुखर वक्ता के तौर पर भी रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान BJP में PM मोदी के खिलाफ कौन? संगठन के पदाधिकारी के गंभीर आरोप, कहा- ‘बड़े नेता’ ने चलाया नेगेटिव कैंपेन

ट्रेंडिंग वीडियो