scriptRajasthan Weather : राजस्थान में 10 जनवरी से सक्रिय होगा नया वेदर सिस्टम, बारिश का अलर्ट | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में 10 जनवरी से सक्रिय होगा नया वेदर सिस्टम, बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का असर जारी है। दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है। मंगलवार को सात शहरों में शीत दिन दर्ज किया गया।

जयपुरJan 07, 2025 / 09:12 pm

Kamlesh Sharma

weather update
जयपुर। प्रदेश में शीतलहर का असर जारी है। दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है। मंगलवार को सात शहरों में शीत दिन दर्ज किया गया। अलवर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर सबसे ठंडे रहे। इसी प्रकार पांच शहरों में रात का पारा छह डिग्री से कम दर्ज किया।
मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रात के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे अधिक गिरावट नागौर में 6.4 डिग्री की हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार सबसे कम न्यूनतम तापमान नागौर में 2.5 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम केन्द्र ने बुधवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में शीत दिन का अलर्ट जारी किया है। वहीं कृषि विभाग ने पाला पड़ने की चेतावनी के साथ एडवायजरी भी जारी की है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के अब इन जिलों में बढ़ाया स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, जारी किया आदेश

10 जनवरी बाद सिस्टम फिर सक्रिय

मौसम केन्द्र के अनुसार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले पांच दिन प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट होगी। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में घना कोहरा छाएगा। इधर, राज्य के अधिकतर जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में 10 जनवरी से सक्रिय होगा नया वेदर सिस्टम, बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो