बता दें कि इससे पहले दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए थे। जिसके चलते कई जगह बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। धौलपुर जिले में तो तूफानी बारिश के चलते कई कच्चे घर गिर गए और टीन शेड तक उड़ गए थे।
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आगामी दिनों में सर्दी का असर कम होगा। राज्य में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। मौसम शुष्क रहने दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी।
प्रदेश में कई जगह छाया कोहरा
शुक्रवार की तरह शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। घना कोहरा छाए रहने से ऐसा लग रहा है मानो बादल जमीं पर उतर आए।कोहरे के कारण कई जगह विजिबिलिटी 30 मीटर रह गई। ऐसे में वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है।
24 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से कम
प्रदेश के 24 शहरोें में शुक्रवार को रात का पारा 10 डिग्री से कम देखने को मिला। सबसे कम न्यूनतम तापमान वनस्थली में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा अधिकतर शहरों में दिन का पारा 21 डिग्री से अधिक पहुंच गया। संगरिया में सबसे कम 17 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पांच जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इससे बीकानेर संभाग में बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में रविवार को बारिश हो सकती है। इस सप्ताह बढ़ेगा पारा, छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बादल छाने के कारण कई जगह न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार बने हुए हैं। आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। नमी कम होने से तापमान में बढ़ोतरी आएगी। सुबह-शाम कोहरा रह सकता है।
सीएम बोले-सर्दियों में बरते सावधानी
इधर, राजस्थान में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रदेशवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो भी एडवाइजरी जारी की जा रही है, उसका पालन करें ताकि ठंड से बचा जा सके।