कड़ाके की सर्दी के चलते आठवीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूलों की छुट्टी की गई है। इसमें अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बहरोड़-कोटपूतली, सवाई माधोपुर, बीकानेर और खैरथल-तिजारा जिले में 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। 12 जनवरी को रविवार होने के चलते अब इन जिलों में 13 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। वहीं कोटा और भरतपुर में नौ जनवरी तक, जयपुर, करौली और टोंक में 8 जनवरी तक और दौसा में सात जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। इनके अलावा डीडवाना-कुचामन जिले में 5वीं तक के बच्चों की 8 जनवरी तक छुट्टी की गई है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इधर मंगलवार को अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ आदि जिलों में कोहरे का यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है।
माउंटआबू में सबसे कम तापमान
बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंटआबू का 3.8, जैसलमेर का 6.1 अलवर का 7.4, सिरोही का 8.7, जयपुर का 9.6, अजमेर का 10.7, वनस्थली का 8.9, लूणकरणसर का 9.9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।