‘परिवार की देखभाल, भले ही थोड़ी दूर रहकर’
अर्जुन ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखी एक पोस्ट में बताया,’जिस पल से मैं सबसे ज्यादा डर रहा था, दुर्भाग्य से वह सच हो गया। मेरा बेटा भी कोराना वायरस पॉजिटिव आया है। हालांकि रेपिड टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन विस्तृत पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह मेरी पत्नी के साथ होम क्वॉरंटीन है। मेरे दोनों टेस्ट नेगेटिव आए हैं और मैं कामना करता हूं कि ऐसा ही रहे ताकि मैं मेरे परिवार की देखभाल कर सकूं, भले ही थोड़ी दूर रहकर।’
‘इसे हल्के में ना लें’
उन्होंने आगे लिखा,’इस समय मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि कृपया सेफ रहिए। आप नहीं जानते कि कैसे और कब आप वायरस की चपेट में आ जाएं। बाहर का संसार फिलहाल बहुत आकर्षण कर रहा हो, लेकिन अति सावधान रहना ही श्रेष्ठ है। इस वायरस के लक्ष्ण अलग-अलग लोगों पर अलग आते हैं, इसलिए प्लीज इसे हल्के में ना लें। आप अपने विचारों और प्रार्थनाओं में हमें याद रखिएगा। सुरक्षित रहें और कामना करता हूं कि ये वायरस आपके घर कभी ना पहुंचे।
गौरतलब है कि हाल ही में अर्जुन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उनकी और बेटे अयान की रेपिड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही कहा था कि दो या तीन दिन में फिर टेस्ट होगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को अर्जुन ने जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी नेहा कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने उनके सम्पर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने और सुरक्षित रहने की सलाह भी दी थी।
अर्जुन कपूर का टेस्ट नेगेटिव
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा कर जानकारी दी है कि वे अब कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उनका कहना है कि मैं पूरी तरह ठीक हो चुका हूं और काम पर वापस लौटने के लिए बेहद रोमांचित हूं। प्रशंसकों का धन्यवाद देते हुए एक्टर ने लिखा कि लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस से बच्चे से लेकर वृद्ध तक कोई भी प्रभावित हो सकता है। इसलिए कृपया हर वक्त मास्क पहने रहें।