वहीं सूचना के बाद परिजनों व समर्थकों की भीड़ चिकित्सालय में जुटने और हंगामे के चलते जहाजपुर वृत्त के थाना क्षेत्रों से जाप्ता बुलाया गया। वहीं पर जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी रात्रि में आ गए। इस दौरान जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने भी पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई।
राजनीतिक द्वेषता से कार्रवाई
जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने पीडि़त परमेश्वर पर कार्रवाई प्रशासन व नेताओं के इशारे पर राजनीतिक द्वेषता के चलते करने का आरोप लगा है। दिल्ली में युवती के हत्याकांड की पोस्ट सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने लगाई है। लेकिन उसे परेशान करने के लिए गिरफ्तार कर प्रताडि़त किया। थानाधिकारी ने बताया कि प्रताडऩा का आरोप गलत है।
क्या था मामला हनुमाननगर थानाधिकारी स्वागत पांड्या ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर माहौल बिगाडऩे वाली पोस्ट वायरल होने की सूचना मिली। जिस पर कुंचलवाडा निवासी परमेश्वर खटीक को शांति भंग के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया था। इस बीच उसकी तबियत बिगडऩे पर उसे गुरुवार रात चिकित्सालय लेकर आई। युवक के परिजन एवं समर्थक भी आ गए। जिन्होंने सोशल मीडिया की पोस्ट पर कार्रवाई को लेकर गुस्सा जाहिर किया। बाद में जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा व जनप्रतिनिधि रामकुंवार मीणा भी आ गए। पुलिस उपाधीक्षक जहाजपुर हंसराज बैरवा ने पुलिस जाप्ता बुला लिया, जो देर रात्रि तक चिकित्सालय में रहा।