दत्तवास थानाधिकारी कालूराम ने बताया कि रविवार को एमपी नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजू बैरवा (40) पुत्र बालकिशन बैरवा निवासी कनापुर श्योपुर मध्यप्रदेश अपने बुआ की अंतेष्टि में जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर ने उसकी मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर घायल हो गया। गंभीर घायल को पुलिस सीएचसी निवाई लेकर आई। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि मृतक कि जेब से मिले आधार कार्ड, डायरी और मोबाइल से मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक जयपुर में मजदूरी कार्य करता था।
देर रात परिजनों की सूचना पर बुआ की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अपने गांव कनापुर श्योपुर मध्यप्रदेश जा रहा था।रविवार की दोपहर परिजन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाई पहुंचे। जहां पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार बनाया और चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया मृतक पांच बहनों में इकलौता भाई था और मृतक के चार लड़कियां व एक लड़का है।