scriptटोंक कलक्ट्रेट में शुरू हुई राजीविका मार्ट एवं कैंटिन, महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर | Rajivika Mart and Canteen started in Tonk Collectorate | Patrika News
टोंक

टोंक कलक्ट्रेट में शुरू हुई राजीविका मार्ट एवं कैंटिन, महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर

कलक्ट्रेट परिसर में राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद आजीविका की महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से गुरुवार को कैंटिन शुरू की गई है। राजीविका स्टेट मिशन निदेशक शुचि त्यागी एवं जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने राजीविका मार्ट एवं कैंटिन की औपचारिक शुरुआत की।
 

टोंकJul 02, 2021 / 10:32 am

pawan sharma

टोंक कलक्ट्रेट में शुरू हुई राजीविका मार्ट एवं कैंटिन, महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर

टोंक कलक्ट्रेट में शुरू हुई राजीविका मार्ट एवं कैंटिन, महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर

टोंक. कलक्ट्रेट परिसर में राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद आजीविका की महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से गुरुवार को कैंटिन शुरू की गई है। राजीविका स्टेट मिशन निदेशक शुचि त्यागी एवं जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने राजीविका मार्ट एवं कैंटिन की औपचारिक शुरुआत की।
इसमें ग्राम पंचायत ककोड़ की ज्योति राजिविका समिति की अध्यक्ष मीरा देवी, कलस्टर मैनेजर शकुंतला देवी एवं कलस्टर अकाउण्टेंट ज्येाति सैनी ने फीता काटकर किया। इस दौरान राजीविका निदेशक एवं कलक्टर ने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया।
निदेशक शुचि त्यागी ने कहा कि जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की पहल पर राजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा राजीविका मार्ट एवं कैंटिन के खुलने से आमजन को इनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की जानकारी होगी और वह इन उत्पादों को खरीद सकेंगे। कैंटिग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की आय में वृद्धि की जाएगी।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद की मार्केटिंग में व्यापार मण्डल टोंक भी सहयोग प्रदान करेगा। इसी तरह अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से भी मार्केटिंग के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सौम्या झा, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी टोंक नित्या के., भू.प्रबन्ध अधिकारी परशुराम धानका, आरएएस अधिकारी नवनीत कुमार ने आदि मौजूद थे।
राजीविका जिला परियोजना प्रबन्धक मुकेश चावला ने बताया कि राजीविका मार्ट में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित नहाने का साबुन, राजीविका नीम व राजीविका रोज, अगरबत्ती, फूलबत्ती, मसाले, हल्दी, धनिया, मिर्च, अचार, दलिया, बेसन, दलहन, दाल, दरी, पोर्टरी, मिट्टी के बर्तन, मास्क, नमकीन, पापड, क्रीमरोल, फेन आदि सामान मिल सकेंगे।
समिति ने किया 90 लाख का ऋ ण वितरित

नटवाड़ा. राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा 25 लाख का फ सल ऋ ण वितरित किया गया। इसी प्रकार खण्डवा 45 लाख एवं जामडोली में 20 लाख रुपए सहित 90 लाख का खरीफ की फ सल के लिए ऋ ण वितरित किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्व के लोन में 10 प्रतिशत वृद्वि कर ऋ ण वितरण किया जा रहा हैं।
ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक रामअवतार जाट ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा इस बार दो करोड़ 20 लाख रूपए का ऋ ण वितरण करने का लक्ष्य है। किसानों को दिए जाने वाला ऋ ण ब्याज मुक्त हैं। मूल ऋ ण की वसूली खरीफ की फसल आने पर नवम्बर-दिसम्बर माह में की जाएगी।

Hindi News / Tonk / टोंक कलक्ट्रेट में शुरू हुई राजीविका मार्ट एवं कैंटिन, महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर

ट्रेंडिंग वीडियो