scriptकृषि मंडी विकास के लिए विधायक ने की पांच करोड़ की घोषणाएं | MLA's announcements for agricultural market development | Patrika News
टोंक

कृषि मंडी विकास के लिए विधायक ने की पांच करोड़ की घोषणाएं

कृषि उपज मंडी समिति में विधायक प्रशांत बैरवा ने आयोजित समारोह में व्यापार मंडल की मांग पर मंडी विकास के लिए पांच करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की।

टोंकJul 08, 2021 / 11:18 am

pawan sharma

कृषि मंडी विकास के लिए विधायक ने की पांच करोड़ की घोषणाएं

कृषि मंडी विकास के लिए विधायक ने की पांच करोड़ की घोषणाएं

निवाई. कृषि उपज मंडी समिति में विधायक प्रशांत बैरवा ने आयोजित समारोह में व्यापार मंडल की मांग पर मंडी विकास के लिए पांच करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि निवाई कृषि मंडी को अत्याधुनिक मंडी बनाया जाएगा। कृषि मंडी शहर की अर्थव्यवस्था की धूरी है।
विधायक बैरवा ने समारोह के दौरान 40 वर्षों से कृषि मंडी में किराए की दुकान में व्यापार करने वाले 40 व्यापारियों को राज्य सरकार के नियमानुसार शुल्क जमा करवाने पर दुकान का मालिकाना हक के पट्टे वितरित किए। कृषि मंडी सचिव क्रांतिचंद्र मीणा ने बताया कि इस दौरान विधायक प्रशांत बैरवा ने मंडी व्यापारियों की लंबित मांग को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक सरसों में तेल मापन की 40 लाख रुपए लागत की दो टेस्टिंग मशीनें भेंट की।
मंडी सचिव मीणा ने बताया कि विधायक प्रशांत बैरवा ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना में चार लाख रुपए के चेक तथा महात्मा ज्योतिबा फु ले श्रमिक कल्याण योजना के तहत एक लाख रुपए चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा, पार्षद पारस पहाड़ी, राजेश, मंडी अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया, ताराचंद बोहरा, दीपक गुप्ता, शिवप्रकाश पारीक, पार्षद सुभाष अग्रवाल, रामावतार सैनी, बनवारी गंगवाल सहित मंडी व्यापारी सहित कई लोग मौजूद थे।
प्रशिक्षण दिया : देवली. ब्लॉक के समस्त विद्यालय के संस्था प्रधानों, यूथ एवं इको क्लब के प्रभारियों तथा पर्यावरण में रुचि रखने वाले शिक्षकों को पौधरोपण से पूर्व तैयारी, आवश्यक जानकारियां, पौधों का चयन, देखभाल एवं उनके संरक्षण को लेकर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता सहायक निदेशक उत्कृष्टता केंद्र देवड़ावास डॉ ओ पी यादव रहे, जिन्होंने पौधरोपण प्रक्रिया, स्थान चयन, तैयारियों एंव देखभाल को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इनके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार पौधरोपण के महत्व एवं प्रकिया को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

Hindi News / Tonk / कृषि मंडी विकास के लिए विधायक ने की पांच करोड़ की घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो