यह है इस बार मां गंगा की उत्सव डोली का प्रोग्राम
मां गंगा की उत्सव डोली 21 अप्रैल 2023 शुक्रवार के दिन मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ के मंदिर पहुंचेगी। 22 अप्रैल को भैरो घाटी से मां गंगा की डोली सुबह 9.30 बजे तक गंगोत्री धाम पहुंच जाएगी। इसके बाद 22 अप्रैल को ही दोपहर 12.35 बजे श्री गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
इसी समय खुलते हैं मां यमुना के कपाट
मां यमुना के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन ही खोले जाने का विधान है। यमुना जयंती के अवसर पर कपाट खुलने की तिथि और समय की विधिवत घोषणा की जाएगी।
यहां जानें कैसे कर सकते हैं गंगोत्री धाम की यात्रा
आपको बता दें कि गंगोत्री से लगभग 250 किलोमीटर के दायरे में एक भी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सुविधा नहीं है। इसीलिए गंगोत्री जाने के लिए आपको केवल सड़क मार्ग से ही जाना होता है। इस मार्ग से आसानी से गंगोत्री पहुंचा जा सकता है। यहां जानें किसी अन्य शहर या राज्य से कैसे पहुंचा जा सकता है यहां…
फ्लाइट से कैसे पहुंचे गंगोत्री
गंगोत्री का सबसे करीबी एयरपोर्ट देहरादून का जौली ग्रांट एयरपोर्ट है। यह गंगोत्री से करीब 265 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आपको बता दें कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए आपको देश के कई सारे छोटे-बड़े शहरों से फ्लाइट आसानी से मिल जाती है। लेकिन यहां बताते चलें कि देहरादून से गंगोत्री के लिए एक भी बस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर आप देहरादून एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बस के माध्यम से गंगोत्री जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको देहरादून से बस या टैक्सी के द्वारा हरिद्वार या फिर ऋषिकेश जाना होगा। हरिद्वार और ऋषिकेश से आपको सीधे गंगोत्री जाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं यदि आप देहरादून से टैक्सी के माध्यम से गंगोत्री जाना चाहते हैं, तो आपको देहरादून एयरपोर्ट से ही गंगोत्री जाने के लिए प्राइवेट टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी। हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगोत्री जाने वाली बस हरिद्वार से सुबह 7 बजे शुरू होती है और वही बस हरिद्वार से ऋषिकेश होते हुए गंगोत्री जाने के लिए ऋषिकेश से सुबह 8 बजे खुलती है, जो इस सफर में 9 घंटे का समय लेकर दोपहर 4 बजे तक गंगोत्री पहुंचा देती है।
ट्रेन से कैसे पहुंचे गंगोत्री
गंगोत्री का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन देहरादून ही है, जो गंगोत्री से करीब 240 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। गंगोत्री का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन देहरादून होते हुए भी आपको सलाह यही है कि आप देहरादून की जगह हरिद्वार के लिए ट्रेन का सफर तय करें। यदि आप देहरादून के लिए ट्रेन पकड़ते हैं, तो आपको बस से गंगोत्री जाने के लिए हरिद्वार या ऋषिकेश जाना होगा। अगर आप अपने शहर से हरिद्वार तक पहुंचते हैं, तो आप यहीं से बस की सेवाएं लेकर गंगोत्री पहुंच सकते हैं।
बस से कैसे पहुंचे गंगोत्री
देश के किसी भी शहर से गंगोत्री जाने का प्लान कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको बस, ट्रेन या फ्लाइट के माध्यम से देहरादून या हरिद्वार जाना पड़ेगा, क्योंकि उत्तराखंड के ये दोनों शहर गंगोत्री के सबसे नजदीकी और बड़े शहर हैं, जहां एयरपोर्ट (देहरादून) और रेलवे स्टेशन (देहरादून और हरिद्वार) दोनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो देश के कई सारे शहरों से जुड़े हुए हैं। अगर आप दिल्ली या इसके आसपास के शहरों से जुड़े हैं। दिल्ली से हरिद्वार और देहरादून के लिए प्राइवेट बस के साथ-साथ उत्तराखंड रोडवेज की बसें भी चलती हैं। आप देहरादून के लिए ट्रेन ना पकड़कर हरिद्वार के लिए ट्रेन पकड़ें, उसी प्रकार अगर आप बस के माध्यम से गंगोत्री जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो आपको अपने शहर से हरिद्वार के लिए ट्रेन की सुविधा लेनी चाहिए। क्योंकि हरिद्वार से आपको गंगोत्री के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा आसानी से मिल जाएगी।
बाइक और कार से कैसे पहुंचे गंगोत्री
अगर आपके पास बाइक या कार है, तो आप अपनी बाइक और कार से भी गंगोत्री पहुंच सकते हैं। गंगोत्री जाने पर आपको यहां बेहतर और आसान सड़क मार्ग मिलेगा। लेकिन अगर आपको बाइक और कार चलाने का अच्छा एक्सपीरियंस है, तभी आप गंगोत्री जाने का प्लान अपनी बाइक या फिर कार से करें। क्योंकि अच्छे एक्सपीरियंस के कारण आपको गंगोत्री तक जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। अपनी बाइक और कार से गंगोत्री जाते समय आप एक बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको रास्ते में जो भी पेट्रोल पंप मिले, आप उस पेट्रोल पंप से अपनी बाइक और कार का टैंक फ्यूल करा लें, क्योंकि हरिद्वार और देहरादून से गंगोत्री के इस सफर में आपको पेट्रोल पंप की सुविधा कम ही देखने को मिलेगी।
टैक्सी से कैसे पहुंचे गंगोत्री
आप देश के किसी भी शहर से गंगोत्री जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको अपने शहर से पहले देहरादून या हरिद्वार जाना पड़ेगा। गंगोत्री जाने के लिए हरिद्वार और देहरादून से ढेर सारी प्राइवेट टैक्सी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जहां से आप प्राइवेट टैक्सी लेकर गंगोत्री आसानी से जा सकते हैं।