लगातार 15 दिनों से पहाड़ों से आ रही बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के चलने और कोहरे से सुलतानपुर और आसपास के जिलों में तापमान नीचे लुढ़ककर 3:5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, लेकिन पिछले तीन दिनों से बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के चलने के बाद भी खिली धूप ने दिन में लोगों को ठंड से राहत दी। धूप से फसलों को काफी फायदा मिल रहा है। धूप पाकर मुरझाये सरसों के फूल खिल उठे हैं। धूप से चना, मटर और अरहर की फसल को भी फायदा मिल रहा है। हालांकि, मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर यकीन करें तो एक बार फिर जिले में शीतलहर का कहर देखने को मिल सकता है।
जानें- क्या हैं पछुआ हवायें, जिनके चलने पर बढ़ जाती है ठिठुरन भरी ठंड
By- राम सुमिरन मिश्र