दरअसल Post Office ने एक स्कीम निकाली है जो बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। इस स्कीम में आपको मात्र पाँच हजार रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप कहीं पर भी पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी खोलकर पैसा कमा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी खोलना वहां ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, जहां पोस्ट ऑफिस की पहुंच नहीं है। यानी कि जहां पोस्ट ऑफिस की कोई भी ब्रांच दूर-दराज नहीं हो। हेड पोस्टऑफिस के सहायक पोस्टमास्टर राजेश शर्मा ने बताया कि डाकघर इसी बात को ध्यान में रखते हुए फेंचाइजी दे रहा है।
फ्रेंचाइजी लेने के लिए यह है जरूरी सहायक पोस्टमास्टर राजेश शर्मा ने बताया कि डाकघर की फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। डाकघर की फ्रेंचाइजी कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। डाकघर की फ्रेंचाइजी लेने वाला व्यक्ति कम से कम कक्षा 8 तक पढ़ाई किया हुआ हो। उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए उस व्यक्ति को सबसे पहले फॉर्म भरकर डाकघर में सब्मिट करना होगा। उन्होंने कहाकि डाकघर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने होंगे। फ्रेंचाइजी मिलने के बाद कमीशन के जरिए आप मोटी कमाई कर सकते हैं।